Wednesday 12 July 2017

दुमका, 12 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 340

बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है...

श्रावणी मेला के तीसरे दिन मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालु बाबा पर लगातार जलार्पण कर रहे थे। श्रद्धालु शिवगंगा में सुबह से ही स्नान ध्यान कर बाबा मंदिर की ओर जाते दिखे। श्रद्धालुओं का सैलाब मंदिर परिसर के साथ-साथ संपूर्ण मेला क्षेत्र में दिख रहा था। केसरिया रंग से पूरा वासुकिनाथ धाम रंगा हुआ प्रतीत हो रहा था। लड़खड़ाते कदमों के साथ हाथ में गंगाजल लिये बोल बम के नारे के साथ श्रद्धालु मंदिर की ओर जाते दिख रहे थे। पूरा मंदिर परिसर बोल बम के नारों से गंुजयमान था।
श्रावणी मेला के दौरान मेला क्षेत्र में लगये गये सभी दुकानों में श्रद्धालु खूब खरीददारी करते दिखे।
श्रावणी मेला के दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा बनाये गये निःषुल्क आवासन केन्द्र श्रद्धालुओं को काफी पसंद आ रहा है। देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालु जलार्पण के बाद निःषुल्क आवासन केन्द्र में विश्राम करते है। सभी आवासन केन्द्र में सफाई कर्मी, सूचना सहायता कर्मी प्रतिनियुक्त किये गये है ताकि साफ-सफाई बनी रहे। आवासन केन्द्र को पूरी तरह हवादार बनाया गया है तथा कार्पेट लगाया गया जिसपर श्रद्धालु अपनी थकान मिटाते हैं।
500 श्रद्धालुओं के विश्राम के लिये वासुकिनाथ धाम में बनाये टेंट सिटी श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। टेंट सिटी में श्रद्धालुओं को सभी वीआईपी सुविधायें दी जा रही है। बेड, चादर, तकीया एवं शुद्ध पेयजल के साथ हवादार टेंट सिटी श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। टेंट सिटी में हर श्रद्धालु 3 घंटे तक विश्राम कर सकते है ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को टेंट सिटी की सुविधा मिले इसे ध्यान में रखते हुए समय सीमा निर्धारित किया गया है।
श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण कारने से पूर्व षिवगंगा में डुबकी लगाते है इसे ध्यान में रखते हुए छक्त्थ् की टीम श्रद्धालुओं पर अपनी नजर बनायी रहती है। किसी भी आपात स्थित से निपटने के लिये छक्त्थ् की टीम हमेशा शिवगंगा में उपस्थित है।
श्रद्धालुओं के सैलाब को आसानी से जलार्पण कराने में सभी सुरक्षा कर्मी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। सभी सुरक्षा कर्मी अपने कर्तव्य स्थल पर तैनात दिखे। श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कराने से जलार्पण कराने तक सुरक्षा कर्मी अपने कर्तव्य का ईमानदारी पूर्वक निर्वहण करते नजर आ रहे हैं।
सूचना सहायता शिविर में प्रतिनियुक्त सभी सूचना सहायता कर्मी बिछड़ों को मिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ध्वनि प्रचारक यंत्र एवं अन्य माध्यमों से बिछड़ो को मिलाया जा रहा है।




No comments:

Post a Comment