दुमका, 08 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 325
वासुकिनाथ धाम स्थित मुख्य प्रदर्षनी षिविर में दुमका के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने श्रावणी मेला अवधि में पुलिस कर्मीयों को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान न सिर्फ झारखण्ड और बिहार बल्कि देष और विदेष से भी श्रद्धालु वासुकिनाथधाम पहुंचते हैं इसलिए राज्य की छवि बनाने में आप सबकी भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के साथ किसी भी परिस्थिति में बल का प्रयोग न करें। पूरे मेला अवधि में आप ही पुलिस की एक बेहतर छवि बना सकते हैं। वासुकिनाथधाम आने वाले श्रद्धालुओं के साथ पूरे महीने आप भी एक श्रद्धालु ही बन कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। श्रद्धालुओं के साथ नरमी से पेष आयें एवं उनके द्वारा पूछे जाने वाले किसी भी जानकारी की जवाब नरमी से दें। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मीयों को उनके ड्यूटी का आवंटन किया जा चुका है। सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मी ससमय अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने कहा कि वैसे पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मी जो अपने कर्तव्य स्थल पर नहीं पाये जायेंगे उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि कई बार मेला क्षेत्र में कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा अफवाह फैलाया जाता है इस तरह के परिस्थिति में सख्ती से निबटेंगे। उन्होंने कहा कि मेला अवधि में विधि व्यवस्था को तोड़ने वाले को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होन कहा कि श्रद्धलुओं को किसी प्रकार परेषानी न हो इसका ख्याल रखेंगे।
इसके उपरांत दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार, पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि जिला प्रषासन श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेषानी न हो इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा श्रावणी मेला को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये गये है। उन्होंने बताया कि पहली बार एनडीआरएफ की 21 टीम श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं पर नजर रखेगी साथ ही एनडीआरएफ के एक आॅफिसर भी पूरे मेला अवधि में प्रतिनियुक्त रहेंगे। प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होने बताया कि सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि पूरे मेला अवधि में सात डेडिकेटेड अफिसर्स भी उपस्थित रहेंगे। जो पूरे मेला क्षेत्र पर अपनी नजर बनाये रखेंगे। उपायुक्त ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष की तैयारी बेहतर है। श्रद्धालुओं की पूरे सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है। हंसडीहा से नोनीहाट तक पर्याप्त बिजली उपलब्ध करायी जा रही है। 24ग7 पुलिस की गस्ती मेला क्षेत्र से लेकर कांवरिया रूट लाईन तक रहेगी। मेला क्षेत्र में जगह जगह पर कूड़ेदान लगये गये हैं ताकि सफाई रहे। उन्होंने बताया कि दुकानदारों को उनके दुकान लगाने के लिए जगह चिन्हित कर दिया गया है वहीं वे अपना दुकान लगायेंगे। 100 से ज्यादा सीसीटीवी से पूरे मेला क्षेत्र के चप्पे चप्पे की नजर रखी जायेगी। प्रषासन के नजर में मेला क्षेत्र होगा। किसी भी असमाजिक गतिविधि से आसनी से निपटा जायेगा। ड्रोन कैमरा के माध्यम से भी पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखा जायेगा। निकास द्वार से प्रवेष वर्जित रहेगा। उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों से कहा कि ह्वाट्सएप्प एवं सोषल मीडिया पर कोई खबर को फारर्वड या भेजने से पहले उस खबर को अच्छी तरह से पुष्टि कर लें। किसी भी तरह के अफवाह वाले मैसेज को रोकें। उन्होंने कहा कि अगर सोषल मीडिया पर किसी के द्वारा अफवाह फैलाया जायेगा तो जिला प्रषासन उस व्यक्ति के साथ सख्ती से निपटेगी।
No comments:
Post a Comment