Friday, 7 July 2017

दुमका, 06 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 321
पंचायत भवन को प्रतिदिन खुला रखें नही तो मुखिया एवं पंचायत सचिव पर होगी कार्रवाई...
- मुकेष कुमार, उपायुक्त दुमका
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार की अध्यक्षता में इंडोर स्टेडियम दुमका में ‘‘सरकार आपके द्वार‘‘ अभियान के तहत सभी पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ बैठक की गयी। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, 14वीं वित्त आयोग एवं शौचायल निर्माण से संबंधित योजना पर मुखिया एवं पंचायत सचिव के जिम्मेदारियों पर चर्चा की गयी। 
उपायुक्त ने कहा कि विकास के कार्य में पंचायत स्तर पर मुखिया एवं पंचायत सचिव एक महत्वपूर्ण कड़ी है, इस कारण इनकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। यदि मुखिया एवं पंचायत सचिव अच्छा कार्य करेंगे तो ही जिला स्तर पर प्रगति बढ़ेगी। उपायुक्त ने सभी मुखिया को अपने पंचायत में उच्च कोटि के शौचालय निर्माण करने एवं शौचालय के उपयोग हेतु लोगो को जागरुक  कराने का निदेष दिया। उपायुक्त ने कहा कि अपने पंचायत में खुले में शौच करने वाले व्यक्तियों को जागरुक करें। उन्होंने कहा कि जो मुखिया शौचालय निर्माण एवं उपयोग में अच्छा प्रदर्षन करेंगे, उन्हें जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा। उपायुक्त ने पंचायत भवन को प्रतिदिन खुला रखने का निदेष दिया। उन्होंने कहा कि यदि पंचायत भवन खुला नहीं पाया गया तो उस पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव को जिम्मेवार मानते हुए उनपर कार्रवाई की जायेगी। 
उप विकास आयुक्त शषिरंजन ने कहा की मनरेगा अन्तर्गत मजदूरों को समय पर भुगतान करें अन्यथा विलंब से मजदुरी भुगतान करने पर मुखिया एवं पंचायत सचिव पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
 बैठक में दुमका उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, निदेषक डी0आर0डी0ए0, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, परियोजना पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखण्ड पंचायतीराज पदाधिकारी, सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव उपस्थित हुए।





No comments:

Post a Comment