दुमका, 05 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 320
श्रावणी मेला को सफल बनाने में आपका भी योगदान महत्वपूर्ण है..
- दिलेश्वर महतो, डीआरडीए निदेषक
श्रद्धालुओं की सेवा कर आप भी पुण्य के भागी बने...
- शिवनारायण यादव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी
श्रावणी मेला को सफल बनाने में आपका भी योगदान महत्वपूर्ण है उक्त बातें डीआरडीए के निदेषक दिलेष्वर महतो ने रामगढ़ प्रखंड के भदवारी पंचायत भवन में सभी मुखिया को संबोधित करते हुए कहा।
जिला पंचायतीराज पदाधिकारी षिवनारायण यादव ने अपने संबोधन में कहा कि श्रावणी मेला के दौरान दूर दूर से आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा कर आप सभी भी पुण्य के भागी बने। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला को लेकर राज्य सरकार द्वारा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेषानी ना हो इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहे हैं लेकिन आप सबों का भी योगदान अतिआवष्यक है। उन्होंने कहा कि कई श्रद्धालु ऐसे होते हैं जो पहली बार वासुकिनाथधाम पहुंचते हैं कई बार उनके स्वास्थ्य इस दौरान खराब भी हो जाती है। उन्होंने कहा कि 15 पंचायत के सभी जन प्रतिनिधि, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य अपने स्तर से श्रद्धालुओं की सेवा करंे।
इस दौरान सभी जन प्रतिनिधियों ने कहा कि वे श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, विश्राम के लिए षिविर की व्यवस्था करंेगे। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा कि 2 से तीन दिन के अन्दर पंचायत स्तर पर आप सभी एक बैठक कर मुझे रिर्पोट दें। पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान अगर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है तो जल्द से जल्द इसकी सूचना अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी को दें।
इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी षिवनारायण यादव, डीआरडीए के निदेषक दिलेष्वर महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़ राजकिषोर प्रसाद, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी निर्मल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेष मछुआ एवं 15 पंचायत के सभी जन प्रतिनिधि, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment