दुमका, 05 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 319
अधिकारी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करें...
- मुकेष कुमार, उपायुक्त, दुमका
समाहरणालय सभाकक्ष में दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने राजस्व, आंतरिक लाभ पेंषन आदि की समीक्षा बैठक की। बैठक में उपायुक्त मुकेष कुमार ने सभी विभागीय अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिषा निर्देष दिये। उपायुक्त ने कहा कि पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करें। उन्होंने कहा कि अपने कार्य से सरकार के प्रति लोगों का विष्वास कायम करें। अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लक्षित लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना आपका कर्तव्य है। कमरे से बाहर निकलकर लोगों की मदद करें। उन्होंने सभी विभाग की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को रेवन्यू कलेक्सन पर ध्यान देने को कहा। श्रावणी मेला को लेकर उन्होंने वन विभाग के अधिकारी को पूरे एक माह तक वासुकिनाथधाम स्थित वन विभाग के अतिथिषाला को वासुकिनाथधाम आने वाले अतिथियों के लिए जिला प्रषासन के लिए आरक्षित रखने का निदेष दिया। उन्होंने कहा कि वक्त रहते अतिथिषाला के आसपास की सफाई करा लें ताकि अतिथिषाला में विश्राम करने वाले एक अच्छा संदेष लेकर जायें। उन्होंने सभी अंचल अधिकारी को निदेष दिया कि पेंषन का लाभ जरूरतमंदों को मिले इसके लिए डोर टू डोर वैरीफिकेषन कर जरूरतमंदों को मिले इसे सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि 15 दिनों के भीतर इस कार्य का निष्पादन करें। अगर किसी लाचार को पेंषन नहीं मिल रहा और ऐसी खबर जिला प्रषासन के संज्ञान में आयी तो इसके जिम्मेवार वहां के अंचल अधिकारी होंगे। उन्होंने कहा कि मिषन मोड में डोर टू डोर कैम्पेन कर आधार सिडिंग का कार्य पूरा करें। उन्होंने कहा कि कई ऐसे लोग जिन्होंने आधार का इनरोलमेंट करा रखा है लेकिन उनका इनरोलमेंट फाॅर्म खो चुका है उनका दुबारा आधार ना बनवायें।
उन्होंने कहा कि पेंषन को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेष दिया कि 15 दिनों के भीतर सर्वे कर रिक्तियों का पता करें एवं अगले 15 दिनों में एक अभियान चलाकर उन रिक्तियों को भरने का कार्य पूरा करें। सभी अंचल अधिकारी को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि अपने कार्य को वक्त रहते हुए पूरा करें।
उपायुक्त ने कहा कि आधार राज्य एवं केन्द्र सरकार के सबसे महत्वपूर्ण अभियान है। उन्होंने कहा कि 7 जुलाई 2017 से ‘‘मेरा आधार मेरा खाता’’ अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देष्य समाज के अंतिम व्यक्ति को आधार के साथ साथ बैंक खातों से जोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ सबको मिले इसके लिए सभी लोगों का आधार आधारित बैंक खाता होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों का भी आधार सिडिंग करायें। ध्यान रहे कि इस अभियान के दौरान कोई भी व्यक्ति ऐसा ना हो जिनका आधार ना हो। उन्होंने कहा कि सभी अंचल कार्यालय में इस अभियान को युद्धस्तर पर चलाया जायेगा।
बैठक के दौरान मापतौल निरीक्षक के अनुपस्थिति को लेकर उपायुक्त मुकेष कुमार ने स्पष्टीकरण देने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को निदेष दिया।
बैठक में दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार, अपर समाहर्ता इन्दु गुप्ता, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रवि रंजन, सहायक निदेषक सामाजिक सुरक्षा अनिल टुडू, जिला मत्स्य पदाधिकारी अल्का पन्ना, दुमका जिले के सभी अंचल अधिकारी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment