Wednesday, 5 July 2017

दुमका, 05 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 318

समन्नवय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दुमका के मुकेष कुमार ने मनरेगा, प्रधान मंत्री आवास योजना, 14वीं वित्त आयोग एवं शौचालय निर्माण से संबंधित योजना की समीक्षा की। उपायुक्त ने मनरेगा में लक्ष्य के विरूद्ध कम मानव दिवस सृजित किये जाने के कारण चार प्रखण्ड - काठीकुण्ड, गोपीकान्दर, रामगढ़ एवं दुमका प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों का वेतन स्थगित रखने का निदेष दिया। उपायुक्त ने सभी प्रखण्डों के प्रति ग्रामपंचायत में 100 औसतन मजदूर नियोजन का निदेष दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कार्य में प्रगति लाने का निदेष दिया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि प्रखण्ड एवं पंचायत कार्यालय में लोगों की समस्याएं अवष्य सुनें एवं नियमानुसार उस समस्या का निदान करें। साथ ही उपायुक्त ने पंचायत कार्यालय प्रतिदिन खुला रखने का भी निदेष दिया। 
बैठक में उप विकास आयुक्त शषि रंजन, निदेषक डी0आर0डी0ए0 दिलेष्वर महतो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी षिवनारायण यादव, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रवि रंजन, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक रमेष प्रसाद गुप्ता, श्री चन्द्रषेखर पाण्डेय, परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment