Tuesday 11 July 2017

दुमका, 11 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 337
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने किया वासुकिनाथ के वेबसाईट का किया उद्घाटन। इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि वासुकिनाथधाम देश के मानचित्र पर अपनी अलग पहचान रखता है। प्रतिवर्ष सावन एवं भादो माह में लाखों की संख्या में श्रद्धालु वासुकिनाथधाम आकर बाबा पर जलार्पण करते है। उन्होंने कहा कि वेबसाइट के माध्यम से वासुकिनाथधाम देश ही नहीं विदेश में भी और लोकप्रिय होगा एवं वासुकिनाथधाम में विदेषों से भी श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण करने आयेंगे। वेबसाइट www.basukinath.org के द्वारा मंदिर के बारे में श्रद्धालु आसानी से और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर पायेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के कैशलेस योजना को सफल बनाने में यह एक महत्वपूर्ण योगदान होगा। वासुकिनाथधाम में श्रद्धालुओं को आॅनलाइन दान की सुविधा वेबसाइट के माध्यम से मिलेगी। उद्घाटन के उपारांत उपायुक्त मुकेश कुमार ने वेबसाइट के माध्यम से 300 रुपये का दान किया। उन्होंने कहा कि वासुकिनाथ धाम मंदिर में इपोस मषीन की सुविधा उपलब्ध है श्रद्धालु आसानी से इपोस मषीन के माध्यम से दान कर सकते है।
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रासिद अख्तर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी साहेबगंज प्रभात शंकर, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment