दुमका, 01 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 312
चैम्बर आॅफ काॅमर्स गायों के चारा आदि के लिए कर रही बढ़ चढ़ कर व्यवस्था
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार के पहल पर दुमका चैम्बर आॅफ काॅमर्स के सदस्यों ने बाबूपुर गांव में रखे हुए मवेषियों के लिए चारा उपलब्ध करा रही है। चैम्बर आॅफ काॅमर्स के सदस्यों ने हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी सबके सहयोग से गायों के लिए चारा की व्यवस्था करते रहेंगे।
शनिवार को दुमका के अनुमंडल पदाधिकारी जय प्रकाष झा तथा चैम्बर आॅफ काॅमर्स के सदस्यों ने बाबूपुर गांव तथा भीखमपुर में रखे हुए मवेषियों का जायजा लिया। समय समय पर जिला पषुपालन पदाधिकारी चिकित्सक दल भेजकर गायों के स्वास्थ्य का जायजा ले रहे हैं। स्थानीय ग्रामीण भी उत्साहपूर्वक गायों की सेवा एवं चारा की व्यवस्था में लगे हुए हैं। चैम्बर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष मो0 शरीफ, सचिव मनोज कुमार घोष, पूर्व अध्यक्ष सियाराम घिरिया, संजय भालोटिया, मो0 मुस्ताक अली, रमेष अग्रवाल, संजीव सिंहानियां, दिलीप भुवानियां, अजीत दारूका, सुनील कोटरीवाल, अंजनी शरण, राज वर्मा सहित कई व्यवसायियों ने यह दोहराया कि वे समय समय पर चारा की स्थिति का जायजा लेते रहेंगे तथा उनकी रक्षा के लिए सहयोग करते रहेंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी ने चैम्बर के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके सक्रिय सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
ज्ञात हो कि ये गाय पशु तस्करी में पकड़े जाने के फलस्वरूप बाबूपुर स्थित अनिल ईष्वर के खटाल और भीखमपुर में शोहिद कुमार झा के गौषाला में रखे गये हैं।
No comments:
Post a Comment