दुमका, 02 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 314
संताल परगना के क्षेत्रीय उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने टीम पीआरडी के साथ एक बैठक की बैठक श्रावणी मेला की तैयारियों एवं सूचना सम्प्रेषण के संदर्भ में की गयी। बैठक में टीम पीआरडी के सदस्यों को निर्देष देते हुए उपनिदेषक अजय नाथ ने कहा कि सभी अपने दायित्वों का पालन पूरी कर्तव्यनिष्ठा से करें, ताकि श्रावणी मेला से संबंधित सभी सूचनाओं का आदान-प्रदान अच्छे से हो सकें। आज टीम पीआरडी सिर्फ राज्य भर में ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर अपने सूचनाओं के आदान-प्रदान और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जानी जाती है। अतः यह हम सभी के लिए आवष्यक है कि इसी प्रकार मन लगाकर यहाँ आगन्तुक काँवरियों की सेवा करें और वाट्साब हो या सोषल मीडिया किसी भी माध्यम से हम सूचनाओं को तीव्र गति ससे आम लोगों के बीच सम्प्रेषित करें ताकि सुदूर क्षेत्रों में बैठे लोग भी अपने आप को यहाँ से जुड़ा हुआ महसूस कर सकें।
इसके अतिरिक्त बैठक में उन्होंने टीमपीआडी से श्रावणी मेला से संबंधित उनके सुझाव भी माँगें और उन्हें आष्वासन दिया कि कर्तव्य निर्वहण हेतु उन्हें जिन-जिन चीजों की आवष्यकता है वे सभी चीजें उन्हें अतिषीघ्र उपलब्ध करा दी जाएगी ताकि उन्हें कार्य करने में किसी भी प्रकार की परेषानी का सामना न करना पड़े। साथ ही उन्होनें टीमपीआडी को 24ग7 कर्तव्य पर बने रहने मेेला क्षेत्र में कार्य करते वक्त ड्रेस कोड का प्रयोग करने औैर किसी भी प्रकार की परेषानी होने पर उपायुक्त एवं संबंधित पदाधिकारी को फीडबैग के द्वारा अपनी समस्या बता कर उसका निराकरण करवाने का भी निर्देष दिया।
No comments:
Post a Comment