दुमका, 04 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 315
श्रद्धालुओं की हर सुविधा का रखें ख्याल...
श्रद्धालुओं की सेवा ही बाबा के प्रति सच्ची भक्ति...
- डाॅ0 प्रदीप कुमार, आयुक्त संताल परगना प्रमंडल, दुमका
श्रावणी मेला की अध्यतन कार्यों की समीक्षा एवं आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा हेतु संताल परगना के आयुक्त डाॅ0 प्रदीप कुमार ने वासुकीनाथ धाम में सभी वरीय अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में आयुक्त ने श्रावणी मेला को लेकर चल रहे सभी कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि श्रावणी मेला के सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर लें। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान देष के विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेषानी न हो, उन्हें बेहतर सुविधा मिले इसे सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा ही बाबा की सच्ची सेवा होगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निदेष दिया कि श्रावणी मेला के दौरान अपने विभाग से किये जाने वाले कार्यों को शीघ्र पूरा करें।
आयुक्त ने निदेष दिया की श्रावणी मेला के दौरान अग्निषाामन यंत्र की व्यवस्था हो जगह-जगह पर, पंडालो में एवं विषेष जगहो को चिन्हित कर अग्निषमन यंत्र लगाया जाए ताकि विषेष परिस्थिति में किसी भी स्थिति से निपटा जाय।
आयुक्त ने विभागीय अधिकारी को निदेष दिया की श्रद्धालुओं के पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि प्रयाप्त भात्रा में नये चापाकलों का अधिष्ठापन कराया जाय एवं बंद पड़े चापनलों को अविलंब ठीक कराया जाय ताकि श्रद्धालुओं आसानी से शुद्ध पेयजल मिल सके।
आयुक्त ने सिविल सर्जन को निदेष दिया की श्रावणी मेला के दौरान प्रयाप्त एम्बुलेंस, ममता वाहन, आॅक्सीजन की व्यवस्था रखी जाए, डाॅक्टरो की पुरी टीम श्रद्धालुओं का विषेष ख्याल रखे, जरुरी दवाईया एवं मैन पावर की कोई कमी न हो इसे सुनिष्चित करें।
समीक्षा बैठक के दौरान दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने बताया कि नौनीहाट से लेकर हंसडीहा तक कांवरिया रुट लाइन में लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है जिससे श्रद्धालुओं को वासुकीनाथ धाम आने में परेषानी नहीं होगी। उपायुक्त ने बताया कि रुट लाइन के सड़कों की स्थिति को भी सुधारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा जायेगा जगह-जगह पर स्पीड ब्रेकर, साइनेज एवं बेरियर भी लगया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि सड़को पर रेडियम लाइट भी लगाया जायेगा, जिससे सड़क मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं को परेषानी नही होगी। पुरे कांवरिया रुट लाइन पर समुचित लाइटिंग की व्यवस्था होगी ताकि आने वाले श्रद्धालुओं के साथ किसी प्रकार की छिनतई जैसी घटना न हो। दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की तरफ से कांवरिया आवासन केन्द्र का निर्माण भी कराया जा रहा है जिसमें 2000-2500 श्रद्धालु निःषुल्क विश्राम कर सकते है। उपायुक्त ने बताया कि 250 अस्थायी शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है तथा यात्री पड़ाव पर भी शौचालय की व्यवस्था की जा रही हैं साथ ही पोर्टेबल शौचालय की भी व्यवस्था रहेंगी।
बैठक में आयुक्त संताल परगना प्रमंडल दुमका डाॅ0 प्रदीप कुमार, पुलिस उप महानिरीक्ष संताल परगना अखिलेष झा, उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार, पुलिस अधीक्षक दुमका मयूर पटेल, अपर समाहर्ता दुमका इन्दु गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी दुमका जय प्रकाष कुमार, आईटीडीए निदेषक दुमका शिषिर कुमार सिन्हा, डीआरडीए निदेषक दुमका दिलेष्वर महतो, आयुक्त के सचिव प्रभात कुमार, सविलि सर्जन दुमका विनोद साहा एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment