Sunday, 9 July 2017

दुमका, 09 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 327
श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन की जितनी भी तारिफ की जाय कम है। उक्त बाते गोड्डा के सांसद निशिकान्त दुबे ने सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा बनाये गये आवासन एवं प्रदर्शनी शिविर के उद्घाटन के दौरान कही। सांसद निशिकान्त दुबे ने दीप प्रज्जवलित एवं फीता काट कर मेला प्रदर्शनी शिविर, मीडिया सेन्टर, आवासन केन्द्र एवं राज्यकीय श्रावणी मेला महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि श्रावणी मेला के दौरान देश के विभिन्न हिस्सो से आने वाले श्रद्धालु एक अच्छा संदेश लेकर जायेंगे। उन्होंने कहा कि बाबा धाम के साथ-साथ वासुकिनाथ धाम अपनी एक अलग पहचान देश के मानचित्र पर रखता है। वासुकिनाथ धाम में आधारभूत संरचना बनाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि विकास से ही सारी चीजे बदलती है यकीन दिलाता हँू वासुकिनाथ धाम भी बदलेगा। जरमंुडी की पहचान वासुकिनाथ धाम से है जिला प्रशासन को जरमुंडी प्रखण्ड को  विकसित करने की जरुरत है। माॅडल काॅलेज, सिनेमा हाॅल, अच्छे स्कूल, अस्पताल आदि को खोलने होंगे तभी यह क्षेत्र विकास करेगा। उन्होंने कहा कि देवघर से दुमका तक फोर लेन रोड एवं सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम बहुत जल्द शुरु हो जायेगा। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष तक सभी लोगों की शिकायत दूर हो जायेगी।
अपने सम्बोधन में पूर्व सांसद अभय कान्त प्रसाद ने कहा कि जिला प्रषासन की मेहनत साफ दिख रही है। श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था कि जितनी तारिफ की जाय कम है। उन्होंने कहा कि यह मेला पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान रखता है। पूरे एक महीने तक चलने वाले मेले के दौरान देष के सभी हिस्सों से श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण करने के लिए पहंुचते है। केसारिया रंग एवं बोल बम के नारे इस मेले की खासियत है। 
अपने सम्बोधन में दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि आज इस अवसर पर मैं सभी  को विश्वास दिलाता हँू कि हमसब मिलकर श्रावणी मेला 2017 को सफल बनायेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए हमसब 24ग7 मिलकर कार्य करेंगे। पूरे मेला क्षेत्र के चप्पेचप्पे पर जिला प्रशासन की नजर रहेगी। 7 किलो मीटर के रेडीयस में आसमान से जिला प्रशासन की नजर रहेगी। हमारी पूरी टीम एक नयी उर्जा के साथ पूरे मेला अविधि में कार्य करेगी। उपायुक्त ने कहा कि मेजबानी का समय है हमे इसका ध्यान रखना होगा। चाहे कोई भी हो साफ-सफाई में अपना योगदान दे। अपनी नैतिक जिम्मेवारी को समझने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है जिला प्रशासन के साथ वासुकिनाथ धाम के स्थानीय लोग कदम से कदम मिला कर इस आयोजन को सफल बनाने अपनी अहम भूमिका निभायेंगे।
इस अवसर पर दुमका के नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, वासुकिनाथ धाम के नगर पर्षद अध्यक्ष मंटू लाहा ने भी अपने सम्बोधन में जिला प्रशासन के कार्यों की प्रशंसा की। 
अनुमंडल पदाधिकारी जय प्रकाश झा ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं उप विकास आयुक्त शशि रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार, दुमका नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, वासुकिनाथ नगर पर्षद अध्यक्ष मंटू लाहा, मधुपुर के नगर पर्षद के अध्यक्ष संजय यादव, उप विकास आयुक्त शशि रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी जय प्रकाष झा, प्रषिक्षु आईएएस विषाल, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राशिद अख्तर, प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुंडी संजय कुमार दास, अंचल अधिकारी जरमंुडी, पंडा धर्मरक्षणी समाज के अध्यक्ष मनोज पण्डा, सांसद प्रतिनिधि सीता राम पाठक, विधायक प्रतिनिधि कुुुंदन पत्रलेख आदि बड़ी संख्या लोग उपस्थित थे।










No comments:

Post a Comment