दुमका, 09 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 328
हंसडीहा मयूराक्षी कला मंच, डाक बम शिविर, सूचना सहायता शिविर के उद्घाटन के अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि भागलपुर के रास्ते हंसडीहा होते हुये सोमवार को बड़ी संख्या में डाक बम श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण करने के लिए वासुकिनाथ धाम पहंुचते है। वासुकिनाथ धाम आने वाले श्रद्धालु के लिए बाबा वासुकिनाथ धाम के क्षेत्र का प्रवेश द्वार है। उन्होंने कहा कि हमसब श्रद्धालुओं की सेवा के लिये तैयार है। देश विदेश से वासुकिनाथ धाम आने वाले श्रद्धालु के साथ अच्छे आचरण के साथ पेश आयंे ताकि यहा से जाने के बाद अपने राज्य अपने गांव में वे वासुकिनाथ धाम की अच्छी छवि को लोगो के सामने प्रस्तुत करे। उपायुक्त ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगो को इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभानी होगी।
अपने सम्बोधन में उप विकास आयुक्त शशि रंजन ने कहा कि सूचना सहायता केन्द्र में प्रतिनियुक्त कर्मी पूरे ईमानदारी से श्रद्धालु की सेवा करे। किसी भी प्रकार के परेशनी होने पर यथाषीघ्र अपने वरीय पदाधिकारी को सूचित करे। पूरे मेला अविधि में आपके द्वारा किये जाने वाले कार्य से राज्य की छवि राष्ट्रीय स्तर पर सुधरेगी। उन्होंने कहा कि इसे ड्यूटी न समझे सेवा भाव से बाबा के भक्तो की सेवा करे।
अपने सम्बोधन में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि मेला को सफल बनाने के लिए हमसब को मिलकर कार्य करना होगा। भक्तो की सेवा ही पुण्य का कार्य एवं बाबा की सेवा होगी।
अंचलाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, प्रशिक्षु आई ए एस, अपर समाहर्ता, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, डी एस पी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरैयाहाट, सिविल सर्जन, चिकित्सा पदाधिकारी, मुखिया हंसडीहा, आदि बड़ी संख्या मे स्थानीय लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment