Monday, 10 July 2017

दुमका, 10 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 329 
निदेषक खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखण्ड रांची के निदेषानुसार सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन सभी प्रखंडों एवं जिला में किया जाना है। जिसके तहत जिला खेल पदाधिकारी, डाँ सुदेष कुमार ने बताया कि सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन 9ः30 पूर्वाह्न से आरंभ हो जायेगा। दिनांक 11 जुलाई 2017 को गोपीकान्दर के प्रखंड मैदान गोपीकान्दर में एवं काठीकुण्ड प्रखंड के काठीकुण्ड स्टेडियम में। 12 जुलाई 2017 को जामा प्रखंड के बैलकोपी मैदान एवं रामगढ़ प्रखंड के बालक मध्य विद्यालय में। 13 जुलाई 2017 को सरैयाहाट प्रखंड के सरैयाहाट हाई स्कूल मैदान में एवं जरमुण्डी प्रखंड के जरमुण्डी मैदान में। 14 जुलाई 2017 को मसलिया प्रखंड के हटिया मैदान में एवं दुमका प्रखंड के बिरसा मुण्डा आउटडोर स्टेडियम में। 15 जुलाई 2017 को षिकारीपाड़ा प्रखंड के सरायदाहा हाई स्कूल मैदान में एवं रानेष्वर प्रखंड के रानेष्वर स्टेडियम में सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।



No comments:

Post a Comment