Tuesday, 31 March 2020

दिनांक- 31 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-289

दो माह तक किसी भी किराएदार को किराया हेतु परेशान नहीं करेंगे...


 गृह मंत्रालय भारत सरकार के पत्र के आलोक एवं महामारी के दौरान प्राप्त शक्तियों के आलोक में उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी ने  दुमका जिला अंतर्गत सभी प्रतिष्ठान/मकान मालिकों को यह निदेश दिया है कि आगामी दो माह तक किसी भी किराएदार को किराया हेतु परेशान नहीं करेंगे साथ ही इस आधार पर किसी किराएदार को मकान खाली करने हेतु धमकी अथवा उसे मजबूर नहीं करेंगे।  यदि किसी भी प्रतिष्ठान/मकान मालिको द्वारा ऐसे किए जाने हेतु सूचना प्राप्त होती है तो ऐसे प्रतिष्ठान/मकान मालिकों के ऊपर करवाई  की जाएगी।
दिनांक- 31 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-288

ऑनलाइन माध्यम से ली जायेगी सहयोग राशि...

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से राज्य में एक पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है।उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर इस संक्रमण को रोकना है।इसके संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत ही महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा कि डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। जिला प्रशासन कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन आप सभी का सहयोग इसके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर बेवजह सड़कों पर नहीं निकलें।आवश्यकता पड़ने पर ही अपने घर से बाहर निकले।

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई लोग आगे आकर सहयोग राशि जिला प्रशासन को दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब से सभी प्रकार के सहयोग राशि ऑनलाइन माध्यम से लिये जाएंगे।ताकि आपको घर से निकलना नहीं पड़े।जल्द ही ऑनलाइन माध्यम से राशि जमा करने की सारी जानकारी उचित माध्यम से इसकी सूचना दी जायेगी।
दिनांक- 31 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-287

बिना अनुमति के लोगों के बीच सामग्री का वितरण नहीं करें...

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को ध्यान में रखते हुए पूरा जिला लॉकडाउन किया गया है।लोगों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रहा है।लोगों को खाद्य सामग्री की कमी नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कंट्रोल रूम भी बनाये गए हैं तथा 24x7 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है। कंट्रोल रूम में कॉल कर कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या से जिला प्रशासन को अवगत करा सकता है।

उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कई लोग घूम घूम कर लोगों के बीच खाद्य सामग्री,मास्क आदि का वितरण कर रहे हैं,यह उचित नहीं है।कोई भी व्यक्ति अगर जरूरतमंदों के बीच किसी प्रकार की सामग्री का वितरण करना चाहते हैं तो वे सर्वप्रथम अनुमंडल पदाधिकारी या कंट्रोल रूम से समन्वय स्थापित करेंगे। इसके उपरांत उन्हें जो भी निदेश प्राप्त होंगे वे उसका अनुपालन करेंगे।

Monday, 30 March 2020

दिनांक- 30 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-286

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी के साथ बैठक कर निदेश दिया कि लोगों के बीच मई माह तक का राशन उपलब्ध करा दिया जाए। पेंशन प्राप्त करने वाले लोगों के खातों में पेंशन की राशि भेज दी जाय। कोई भी बच्चा आंगनबाड़ी केंद्र आकर भोजन नहीं करे,इसका ध्यान रखा जाए।आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को उनके घर में ही खाद्य सामग्री पहुंचाई जाय।टीएचआर बनाने वाले स्वयं सहायता समूह की महिलाएं हाइजीन तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। मिड डे मील बच्चों के घर घर जाकर पहुंचाया जाए। उपायुक्त ने कहा कि लॉक डाउन पोलिसी को उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। योग्य लाभुकों को जल्द से जल्द राशन कार्ड दी जाय। गैस सिलेंडर का अभाव नहीं हो इसका ध्यान रखें। ग्रॉसरी शॉप का स्टॉक बना रहे।कोरेनटाइन सेंटर पर नया दाल भात केंद्र खोला जाएगा।उन्होंने निर्देश दिया कि कम्युनिटी किचन का सेट अप जल्द से जल्द किया जाए। कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखा जाए।
उन्होंने कहा कि गर्मी को ध्यान में रखते हुए पेयजल की समस्या को दूर किया जाए।मॉनिटरिंग कर सभी खराब चापानलों की मरम्मती की जाय।
दिनांक- 30 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-285

इंडोर स्टेडियम दुमका में उपायुक्त राजेश्वरी बी तथा पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी के साथ कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हम सभी को समन्वय बनाकर कार्य करने की जरूरत है।जो भी रिपोर्ट प्रखंड स्तर पर प्राप्त हो रहे हैं उसे ससमय जिला स्तर पर भेजने का कार्य करें। सभी कोरेनटाईन सेंटर पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए जाएं।प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में बने कोरेनटाईन सेंटर के इंचार्ज रहेंगे।कोरेनटाईन सेंटर में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसका ध्यान रखा जाए। सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में बने चेक पोस्ट पर विशेष सतर्कता बरती जाए ताकि कोई भी लोग दुमका जिले में प्रवेश नहीं कर सके।उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में अब भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। लोगों के बीच इस संबंध में जागरूकता फैलाने की जरूरत है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग अत्यंत ही महत्वपूर्ण है।उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि स्थानीय स्तर पर लोगों को जरूरी सुविधाओं को प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसका ध्यान रखें। अपने स्तर से एसेंशियल सर्विस प्रदान करने वाले लोगों को पास निर्गत करें साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि कोई अन्य व्यक्ति बेवजह सड़कों पर नहीं घूमे। पूरी शक्ति से लॉक डाउन का पालन कराना आपका दायित्व है इसे समझें। उन्होंने कहा कि दुमका जिला प्रवेश करने वाले सभी लोग को जांच के उपरांत 14 दिन कोरेनटाईन सेंटर रखा जाएगा उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अतिरिक्त कोरेनटाईन सेंटर की व्यवस्था रखें ताकि आपात स्थिति में उसका उपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन में एक तथा चार पहिया वाहन में दो व्यक्ति ही यात्रा कर सकते हैं।बेवजह वाहन से सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज की जाय।चार पहिया वाहन से दुमका जिला प्रवेश करने वाले लोगों को तथा उनके ड्राइवर को भी कोरेनटाइन सेंटर में रखा जाएगा।कोरेनटाइन सेंटर पर स्वास्थ विभाग की टीम उपस्थित रहेगी तथा सभी चेक पोस्ट पर बस की भी व्यवस्था रहेगी ताकि लोगों कोकोरेनटाइन सेंटर तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता हो तो चेक पोस्ट की संख्या बढ़ाई जाए लेकिन किसी कीमत पर दूसरे राज्यों तथा दूसरे जिलों से लोग दुमका जिले में प्रवेश नहीं कर सके इसे सुनिश्चित करें।अगर कोई भी व्यक्ति होम कोरेनटाइन से सरकारी कोरेनटाइन में रहना चाहता है तो उन्हें तुरंत शिफ्ट किया जाय। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि पीडीएस दुकानों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इसे सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने कहा कि सभी सीमावर्ती चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त सुरक्षा बल के जवान पूरी तत्परता से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।कोई भी व्यक्ति किसी कीमत पर दुमका जिले पर प्रवेश नहीं कर सके इसका ध्यान रखें।अगर कोई व्यक्ति जिले में प्रवेश करता है तो उक्त व्यक्ति को 14 दिन कोरेनटाईन सेंटर में रखा जाय,घर नहीं जाने दिया जाय। सीमावर्ती क्षेत्रों में बने कोरेनटाईन सेंटर में खाने-पीने की पूरी व्यवस्था रहेगी। अगर कोई व्यक्ति नियमों को तोड़ने का कार्य करता है या कोरेनटाईन सेंटर से भागने का कार्य करता है तो ऐसे लोगों पर एफआईआर करें। बेवजह सड़कों पर गाड़ी लेकर घूमने वाले लोगों की गाड़ी सीज करें। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि कार्य के दौरान मानवता को ध्यान में रखें। अगर कोई व्यक्ति भूखा है तो ऐसे लोगों तक भोजन पहुंचाने का कार्य करें। किसी प्रकार की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।





दिनांक- 30 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-284

कोरोना में कुछ करो ना प्रतियोगिता में दूसरे दिन सिंगिंग(singing🎶🎤🔕🔊🎵🎼🎙️🎛️🎸) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी ने अपने घर मे रहकर पूरे परिवार के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। उन्होंने गाने के वीडियो को शाम 5 बजे तक facebook(dumka administration), twtter(@dumkadc, @dazzlingdumka), whatsapp(9873093084), & instagram(coronamekuchkarona) के माध्यम से भेजा था। सिंगिंग प्रतियोगिता के 4 गानों को चिन्हित किया गया है.जिसमे राशिकपुर से सोनी एवं सलोनी कुमारी, संत जोसफ स्कूल से रयन रंजीत, बंधपाड़ा से तनीषा चक्रवर्ती, एवं कुमार रणधीर शामिल है.
इन सभी विजेताओं को जिला प्रशासन ने ढेर सारी बधाई दी। विजेताओं को उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
दिनांक- 30 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-283

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए दुमका जिलावासी,जो दूसरे प्रदेश,जिला से वापस आ रहे हैं उनकी चिकित्सीय जांच के उपरांत कोरेनटाईन में रखने हेतु जिला के सीमा के आसपास भवन चिन्हित किया गया है।कोरेनटाईन सेंटर के रूप में कुल 6 भवनों को चिन्हित किया गया है तथा जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। सरैयाहाट प्रखंड अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय हंसडीहा,रानेश्वर प्रखंड अंतर्गत इंटर कॉलेज छात्रावास रानेश्वर, जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत कौशल विकास केंद्र बासुकीनाथ,शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत पीटीजी आवासीय विद्यालय बड़ाचापुड़िया,मसलिया प्रखंड अंतर्गत संत जेवियर स्कूल निश्चितपुर,गोपीकांदर प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर को चिन्हित किया गया है।उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो दूसरे जिले एवं राज्य से दुमका जिले में प्रवेश करेंगे। उन्हें जांच के उपरांत 14 दिन जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में बने कोरेनटाईन सेंटर में रखा जाएगा।इस सेंटर में खाने पीने की बेहतर व्यवस्था रहेगी तथा सुरक्षा बल के जवान भी प्रतिनियुक्त रहेंगे।

Sunday, 29 March 2020

दिनांक- 29 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-282

कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि किसी अन्य राज्य या जिला से आने वाले लोग दुमका जिला में प्रवेश करने पर स्क्रीनिंग के उपरांत 14 दिनों तक क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। इसीलिए उपायुक्त ने लोगों से अपील की है जो जहां है वहीं रहे।
दिनांक- 29 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-281

दुमका जिला में मदद के लिए बना कंट्रोल रूम

लॉकडाउन में जरूरतमंदों की सहायता कर रही है प्रशासन---

आप भी आए और इस संकट की घड़ी में सहयोग करें...
उपायुक्त राजेश्वरी बी

देश में कोरोनावायरस की वजह से पूरी मानवता पर संकट छाया हुआ है। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए देशभर में शुरू हुए 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन ने बेसहारा और बेघर लोगों के भोजन की व्यवस्था का बीड़ा उठाया है। उपायुक्त ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके भोजन एवं अन्य सेवाओं की व्यवस्था कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि जो भी लोगों इस संकट की घड़ी में किसी भी प्रकार से असहाय एवं जरूरतमंदों की सहायता (मास्क, सैनीटाइजर, खाद्यसामग्री, मेडिसिन एवं अन्य) करना चाहते हैं वो आगे आये इस सकंट की घड़ी में जिला प्रशासन की मदद करें।
मदद के लिए आप अनुमंडल पदाधिकारी - 9431158011 या कंट्रोल रूप में संपर्क नं-9508250080 एवं 9934414404 पर संपर्क कर सकते हैं। 
दिनांक- 29 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-280

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा 21 दिन का लॉकडाउन घोसित किया गया है। 21 दिन जिला वासियों को घर के अंदर रहकर कोरोनावायरस महामारी से लड़ने में समर्थन देना है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि घर पर बैठे जिला वासियों को कुछ करने को मिले जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कई प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि 14 अप्रैल तक डेनबोक्स टीवी के 155 नंबर चैनल में सामाजिक मुद्दे से जुड़ी फिल्म दिखाए जाएंगे। आर्टिकल 15 चक दे इंडिया तारे जमीन पर पैडमैन अन्य फ़िल्म का चयन किया गया है। जिला प्रशासन का अनुरोध है कि आप सभी अपने घर पर रहकर फिल्म देखें एवं कोरोना जैसी भयानक महामारी से लड़ने में सहयोग करें।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए:-

● क्या करें
अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें।
साबुन से लगातार हाथ धोये।
छींकने और खांसने के दौरान अपना मुंह ढके।
जब आपके हाथ स्पष्ट रुप से गंदे नहीं हों, तब भी अपने हाथों को अल्कोहल-आधारित हैंड वाॅश या साबुन और पानी से साफ करें।
प्रयोग के तुरंत बाद टिशू को किसी बंद डिब्बे में फेंक दें।
अस्वस्थ महसूस होने पर डाॅक्टर से मिलें।

● क्या नहीं करें
यदि आपको खांसी और बुखार हो तो किसी के संपर्क नही आएं।
सार्वजनिक स्थानों पर नही थूकें।
पशुओं से संपर्क या कच्चे/अधपके मांस के सेवन से बचें।
खेतों की यात्रा, जीवित पशुओं के बाजारों में या जानवरों के वध किये जाने वाले स्थलों पर नहीं
जाएं।
दिनांक- 28 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-279


उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में उपायुक्त राजेश्वरी बी को एलआईसी एजेंट राजेश कुमार सिन्हा 
ने कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु 11 हजार का चेक दिया।
उपायुक्त ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि जिलानिवासी के सहयोग से हम कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव कर सकेंगे। इस राशि का उपयोग वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए खर्च किया जाएगा। 

दिनांक- 28 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-278

उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिला के सीमा पर ही क्वारंटाइन सेंटर पर बनाया जाए, ताकि बाहर से आए लोगों को वहां रखा जाए। क्वारंटाइन सेंटर में सभी जरूरी सुविधाएं पानी, बिजली, शौचालय, खाने एवं मेडिकल आदि उपलब्ध हो।
सभी चेक पोस्ट पर मेडिकल की टीम एवं वाहन की व्यवस्था रहे। चेक पोस्ट पर सुरक्षा कर्मियों को प्रर्याप्त मात्रा में मास्क एवं सेनेटाइजर उपलब्ध रहे। कंट्रोल रूम 24×7 एक्टिव मोड में कार्य करें। कंट्रोल रूम के पास लॉक डाउन से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि जो भी शिकायत कंट्रोल रूम द्वारा प्राप्त हो रही है। सभी का विधिसम्मत निष्पादन किया जाए। 
उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया कि जो भी सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैला रहे है। उनपर कानूनी कार्रवाई करें।


दिनांक- 28 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-277

सरैयाहॉट प्रखंड के रहने वाले नितेश मिश्रा ने उपायुक्त राजेश्वरी बी को फेसबुक के माध्यम से बताया था कि लॉकडाउन के दौरान उनके घर मे नही होने के कारण उनके परिवार को खाने पीने में समस्याएं आ रही है। उन्होंने बताया था कि उनका राशन कार्ड उनके पिताजी के पास है जिसकी वजह से उनके परिवार को राशन भी नही मिल पा रही। 

इस मुद्दे को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने त्वरित करवाई करने का निदेश संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया। जांच में प्राप्त हुआ कि नितेश मिश्रा की पत्नी एवं बच्चों को नाम राशन कार्ड पर उपलब्ध है। तत्कालीन रूप से इनके परिवार को दो महीने का राशन उपलब्ध करा दिया गया है एवं अन्य किसी प्रकार की सहायता के लिए उनके परिवार को मोबाइल नंबर दे दिया गया है। 

Saturday, 28 March 2020

दिनांक- 27 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-276

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने काठीकुंड प्रखंड स्थित कल्याण विभाग द्वारा संचालित कल्याण अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने ऑपरेशन थियेटर में स्थापित आधुनिक उपकरणों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर अस्पताल का उपयोग कोरोनावायरस के इलाज में किया जाएगा। उन्होंने सभी डॉक्टरों को संवेदनशील होकर ड्यूटी करने का निर्देश दिया। साथ ही डॉक्टरों एवं कर्मियों के रोस्टर के अनुसार पूरी ईमानदारी एवं जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करने की बात कही। उन्होंने ऑपरेशन थियेटर व इमरजेंसी वार्ड का भी निरीक्षण किया। वहीं अस्पताल में साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छता ही सेवा है और स्वच्छता से कई तरफ की बीमारी अपने-आप दूर हो जाती है। इस अवसर पर आईटीडीए निदेशक, सिविल सर्जन व अन्य उपस्थित थे




दिनांक- 27 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-275

पूर्व मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को एक-एक लाख का चेक सौंपा...

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए,किए जाएंगे राशि का खर्च....

उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में उपायुक्त राजेश्वरी बी एवं पुलिस अधीक्षक वाईएस को पूर्व मंत्री डॉ. लुईस मरांडी 
ने कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु एक-एक लाख का चेक सौंपा। 
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने पूर्व मंत्री डॉ. लुईस मरांडी को धन्यवाद देते हुए कहा कि अच्छा लग रहा है कि लोग स्वयं आगे आकर सहयोग कर रहे हैं। इस तरह के सहयोग से हम कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ सकते हैं। सभी का सहयोग इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक है। इस राशि का उपयोग वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए खर्च किया जाएगा।


दिनांक- 26 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-274

कोरोना में कुछ करो ना ⚽🏏🏆🎤🎧🎲🎸🎮🥇

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए सरकार द्वारा पूरे भारत में लॉक डाउन घोषित की गई है। इस क्रम में देशभर के लोग घर के अंदर रहकर कोरोनावायरस से लड़ रहे है। दुमका जिला प्रशासन द्वारा घर बैठे सभी दुमकावासियों के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। 28 मार्च 2020 से प्रतिदिन एक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। सिंगिंग, डांसिंग, पेंटिंग, कुकिंग, फोटोग्राफी, फैंसी ड्रेस, पोयम राइटिंग, क्विज, वीडियो मेकिंग इत्यादि खेल होंगे। इस प्रतियोगिता में घर के बच्चे, बूढ़े, जवान मिलकर भाग ले सकते हैं। फेसबुक पेज दुमका एडमिनिस्ट्रेशन में प्रत्येक दिन होने वाली प्रतियोगिता के बारे में बताया जाएगा। प्रतियोगिताओं के नियम फेसबुक पेज पर ही बताए जाएंगे। प्रत्येक दिन के पहले तीन विजेताओं का नाम अगले दिन फेसबुक पेज दुमका एडमिनिस्ट्रेशन पर ही पोस्ट किया जाएगा। जिला में सामान्य स्थिति होने के बाद सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

दिनांक- 26 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-273

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन किया गया है। लेकिन इसके बावजूद लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए गोला बाजार, दुमका में ज़ेरॉक्स की दुकान खोली गई। दुकान के मालिक नरेंद्र मोहन पंडित, पिता-मुरारी मोहन पंडित पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार द्वारा लिखित कार्रवाई कर थाने भेजा गया।



Friday, 27 March 2020

दिनांक- 26 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-272

अनुमंडल पदाधिकारी ने किया निजी स्वास्थ्य संस्थान का निरीक्षण...

निरीक्षण के दौरान सभी निजी स्वास्थ्य संस्थान खुले पाए गए...

सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायत को ध्यान में रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने विभिन्न निजी स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सभी निजी स्वास्थ्य संस्थान खुले पाए गए तथा सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने-अपने कर्तव्य पर उपस्थित थे। अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने लोगों से अपील किया है कि सोशल मीडिया पर बिना किसी पुष्टि के अफवाह नहीं फैलाएं।सही खबरों को ही लोगों के बीच प्रचारित प्रसारित करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ ही पलों में कोई भी खबर बहुत तेजी से फैल जाता है।एक जिम्मेवार नागरिक होने के नाते सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह नहीं फैलाएं।सोशल मीडिया का उपयोग सही कार्य के लिए करें।

दिनांक- 26 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-271

गांधी मैदान में खुलेंगे अस्थायी सब्जी की दुकानें ...

- राकेश कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी दुमका

अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि गांधी मैदान में अस्थायी सब्जी की दुकानें खुलेंगी।वैसे खुदरा सब्जी विक्रेता जो सड़कों के किनारे बैठ कर सब्जी बेचते थे,वे गांधी मैदान में सब्जी बेच सकेंगे। स्थायी सब्जी विक्रेता अपने निर्धारित स्थान पर सब्जी की बिक्री करेंगे।उन्होंने कहा कि लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इसे ध्यान में रखते हुए गांधी मैदान में सब्जी विक्रेताओं के लिए जगह चिन्हित किए जा रहे हैं,साथ ही ग्राहकों तथा दुकानदारों के बीच भी 1 मीटर की दूरी बनी रहे इसके लिए भी चूना के माध्यम से चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अंधेरे के वक्त लोगों को परेशानी नहीं हो इसके लिए गांधी मैदान में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करें, जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करें।उन्होंने अधिकारियों के साथ गांधी मैदान का निरीक्षण भी किया।



दिनांक- 26 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-270

"एसेंशियल्स ऑन व्हील्स" कार्यक्रम के तहत घर के दरवाजे तक पहुंचाया जाएगा सामान...

6:00 बजे पूर्वाहन से 10:30 बजे पूर्वाहन एवं 5:00 अपराह्न से 11:00 अपराहन तक होगा डेलीवरी का समय...

अंतिम ऑर्डर 6:00 अपराहन तक मान्य होंगे...

उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देश पर कोरोनावायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा "एसेंशियल्स ऑन व्हील्स" नामक कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि "एसेंशियल्स ऑन व्हील्स" कार्यक्रम के लिए "आपकी बाजार", "द कृष्णा गार्डन दुमका" एवं "हंसडीहा डोर स्टेप डेलीवरी" द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है।जिन्हें सशर्त डोर स्टेप डेलीवरी हेतु निर्धारित दर पर अनुमति दी गई है।

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए कड़े सामाजिक अलगाव के उपायों को अपनाना उचित एवं आवश्यक हो गया है।सरकार द्वारा इस संबंध में लगातार निदेश प्राप्त हो रहे हैं। 14 अप्रैल तक पूरे जिले को लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग को और भी प्रभावी करने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों को अत्याधिक सुविधा देने तथा लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने में डोर स्टेप डिलीवरी काफी कारगर साबित होगा।

सभी नगर पालिका क्षेत्र, हरनाकुंडी, बंदरजोरी, दुधानी कुरुवा,गिधनी,पुराना दुमका, घाट रसिकपुर, एसपी कॉलेज, सोनवाडंगाल,श्री अमड़ा में सामग्रियों की आपूर्ति की जायेगी।
 उन्होंने कहा कि सामग्री पहुंचाने वाले डेलीवरी बॉय सैनिटाइजर का उपयोग करेंगे। घर के बाहर से सामग्री सौंपेंगे तथा मास्क एवं दस्ताना का उपयोग करेंगे।

"आपकी बाजार" से सामग्री की खरीदारी करने के लिए कोई भी व्यक्ति गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड कर सकते हैं तथा ऐप के माध्यम से अपने जरूरत के सामानों का आर्डर कर सकेंगे। साथ ही मोबाइल संख्या 76770110 11 पर भी मिस्ड कॉल कर सामान ऑर्डर कर सकते हैं। मिस्ड कॉल करने की 1- 2 मिनट के उपरांत ही संस्था वापस कॉल कर सामान का आर्डर प्राप्त कर सामान की आपूर्ति करेगा।

द कृष्णा गार्डन दुमका से डेयरी उत्पाद की खरीदारी करने के लिए 7717797873,7654123170,970832986 पर कॉल कर डोर स्टेप डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं।

हंसडीहा एवं सरैयाहाट प्रखंड क्षेत्र हेतु हंसडीहा डोर स्टेप डिलीवरी कार्य करेगी जिसका मोबाइल संख्या 9955596141,9931195555 है।इस क्षेत्र के लोग उक्त मोबाइल संख्या पर कॉल कर जरूरत के सामग्रियों को अपने दरवाजे पर प्राप्त कर सकते हैं।

अजय आटा ₹155 प्रति 5 किलोग्राम पैकेट,अजय आटा ₹299 प्रति 10 किलोग्राम पैकेट,अजय आटा ₹695 प्रति 25 किलोग्राम पैकेट,अरहर दाल ₹86 प्रति किलोग्राम, चना ₹59 प्रति किलोग्राम, चना दाल ₹71 प्रति किलोग्राम, लखी भोग प्रीमियम चावल 1259 रुपए प्रति 25 किलोग्राम पैकेट, पतंजलि सरसों तेल ₹129 प्रति लीटर,सोया चंकस ₹135 प्रति लीटर, आलू ₹20 प्रति किलोग्राम, प्याज ₹25 प्रति किलोग्राम, लहसुन ₹90 प्रति किलोग्राम, गाय का दूध ₹48 प्रति लीटर,टोंड दूध ₹47 प्रति लीटर, डबल टोंड दूध ₹44 प्रति लीटर की निर्धारित दर से "आपकी बाजार", "द कृष्णा गार्डन दुमका" एवं "हंसडीहा डोर स्टेप डेलीवरी" से प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन दूध एवं अन्य डेयरी उत्पादों का वितरण केवल "कृष्णा गार्डन" दुमका के द्वारा ही किया जाएगा।

इस पूरी व्यवस्था की निगरानी हेतु शुभम एडीएफ दुमका मोबाइल संख्या 9873093084,सुष्मिता एडीएफ दुमका मोबाइल संख्या 8527745114 एवं सचिव कृषि बाजार उत्पादन समिति राजीव रंजन मोबाइल संख्या 821086 8574 को प्रतिनियुक्त किया गया है।
दिनांक- 26 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-269

अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि भारत में कोरोनावायरस के संभावित प्रसार को देखते हुए झारखंड में इसके प्रसार को रोकने के लिए कड़े सामाजिक अलगाव के उपायों को अपनाना उचित एवं आवश्यक हो गया है। जिसे प्रभावी भी किया गया है। उन्होंने कहा कि दुमका अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत 14 अप्रैल 2020 तक पूर्ण तालाबंदी की गई है। साथ ही दुमका अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत धारा 144 भी लागू की गई है। लॉक डाउन के दौरान आवश्यक खदान, दवा एवं अन्य की खरीद बिक्री हेतु प्रतिदिन 6:00 बजे पूर्वाहन से 10:30 बजे पूर्वाहन एवं 6:00 बजे अपराहन से 9:00 अपराहन का समय निर्धारित किया गया है।

उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को निदेश दिया कि अपने स्तर से दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करते हुए बाजार क्षेत्रों में उपरोक्त वर्णित अवधि के लिए क्रेता एवं विक्रेता के बीच 1 मीटर की दूरी रखना (सोशल डिस्टेंसिंग) सुनिश्चित करते हुए खदान वितरण करना सुनिश्चित करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी परस्पर समन्वय बनाकर उक्त अवधि में भ्रमणसील रहते हुए पर्यवेक्षण करें। 

दिनांक- 26 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-268

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि नोबेल कोरोनावायरस का संक्रमण पूरे विश्वभर में काफी तेजी से प्रसार हो रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण को एक वैश्विक महामारी घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि नोबेल कोरोनावायरस का संभावित संक्रमण एवं प्रसार को देखते हुए राज्य / केंद्र सरकार द्वारा पूर्णतया तालाबंदी की स्थिति को अधिसूचित किया गया है। तालाबंदी अवधि में वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है। तालाबंदी अवधि के दौरान कई ऐसे नागरिक जो कि बाहर के जिलों एवं राज्यों से दुमका पहुंचे हैं एवं वाहनों की आवाजाही बंद रहने के कारण फंस गए हैं। ऐसे नागरिकों के लिए आवासन की व्यवस्था की गई है। दुमका क्षेत्रान्तर्गत सराय रोड स्तिथ आश्रय गृह को बाहर के जिले से आए नागरिकों के आवासन हेतु बनाया गया है। यह आश्रय गृह तत्काल प्रभाव से तालाबंदी अवधि तक के लिए बनाया गया है। आश्रय गृह में आश्रय प्राप्त करने हेतु मोबाइल नंबर 70049 34160 पर संपर्क करें। 




दिनांक- 25 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-267

कोरोना वायरस से बचाव तथा इसके संक्रमण से रोकथाम हेतु उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा जिले के सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग किया गया। उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जिला सूचना विज्ञान केंद्र , दुमका के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष के माध्यम से किया गया। जिसमें उपायुक्त दुमका के साथ-साथ उप विकास आयुक्त, दुमका, निदेशक एनईपी दुमका, अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका, जिला योजना पदाधिकारी, दुमका, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, दुमका आदि उपस्थित थे।



दिनांक- 25 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-266

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी एवं पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश की अध्यक्षता में वरीय अधिकारियों एवं पुलिसकर्मी के साथ बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले दुमका जिलावासीयों को नहीं रोका जाए। उनकी स्क्रीनिंग कर जिला में प्रवेश करने दिया जाए। उपायुक्त ने सभी चेक पोस्ट पर सुरक्षा कर्मियों को प्रर्याप्त मात्रा में मास्क एवं सेनेटाइजर उपलब्ध कराने का निदेश सिविल सर्जन को दिया। कंट्रोल रूम 24×7 एक्टिव मोड में कार्य करें। कंट्रोल रूम के पास लॉक डाउन से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को अक्सर कंट्रोल रूम के नंबर याद नहीं रहते हैं, तो लोग 100 पर भी संपर्क कर सकते है,और अपनी सुविधा अनुसार जानकारी या शिकायत कर सकते हैं। दुमका जिला के लोग शत प्रतिशत लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं। सभी जिलावासी अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलकर लॉक डाउन का पूरा सहयोग कर रहे हैं। पूरे जिला में 15 जगह दाल भात योजना अंतर्गत सेंटर खोले गए हैं। जरूरत पड़ने पर शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर बंद विद्यालयों में भी दाल भात सेंटर खोला जाएगा। उपायुक्त ने सभी दुमका वासियों से अपील की है कि जहां भी कोई जरूरतमंद दिखे तो उन्हें दाल भात सेंटर के बारे में अवश्य जानकारी दें। किसी भी परिस्थिति में जिला का कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोये। लोग कंट्रोल रूम से भी अपने नजदीकी दाल भात सेंटर की जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार अपने दुकानों पर एक मीटर की मार्किंग करेंगे। किसी भी परिस्थिति में दुकानों पर भीड़ नहीं हो। सभी दुकानदार अपने कर्मियों को आईडी कार्ड निर्गत करें, ताकि उन्हें आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
उन्होंने सभी सुरक्षा बल को निदेश दिया कि टेलीकॉम सर्विस, बैंक कर्मियों, बिजली विभाग के कर्मियों को कार्य क्षेत्र में निकलने से नहीं रोका जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि जहाँ भी फल एवं सब्जी बाजार लगे वहाँ लोग एक मीटर की दूरी पर बैठे। ध्यान रहे कि फल और सब्जी के अलावा कुछ नहीं बिके।


कंट्रोल रूम नो0 9508250080, 9934414404



दिनांक- 25 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-265

नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने तथा आमजनों को सूचना आदान प्रदान करने में परेशानी नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए संपर्क नंबर जारी किया गया है...

सिविल सर्जन कार्यालय, दुमका - डाॅ0 अन्नत कुमार झा, सिविल सर्जन, दुमका - 9934566260
कंट्रोल रूम सिविल सर्जन कार्यालय -डाॅ अभय कुमार यादव, जिला सर्विलेंस पदाधिकारी, दुमका - 941783284
डाॅ0 रमेश कुमार, जिला आर0सी0एच0 पदाधिकारी, दुमका - 7762015570
श्री समीरण मंडल - 9955888274, श्री रंजीत कुमार माल- 9835577571
श्री मनोज कुमार पंडित, डाटा आॅपरेटर - 7004839282

दुमका मेडिकल काॅलेज अस्पताल, दुमका - डाॅ0 रविन्द्र कुमार सिंह, अधीक्षक, दुमका मेडिकल काॅलेज अस्पताल, दुमका - 9304205872
डाॅ0 देवाशीष रक्षित, उपाधीक्षक, दुमका मेडिकल काॅलेज अस्पताल, दुमका - 9431190075
श्री सुदीप किस्कू, अस्पताल प्रबंधक - 8825260935

कोरेनटाइन सेंटर- डाॅ0 मो0 जावेद, प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी सदर प्रखंड दुमका - 9279940880

सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र, जामा - डाॅ कुमार अभय प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी - 9431490069
सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र, जरमुंडी- डाॅ0 रमेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी - 7762015570
सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र, सरैयाहाट - डाॅ0 ओम प्रकाश - प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी - 9931961125
सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र, रामगढ़ - डाॅ0 संजय कुमार मिश्रा - प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी - 9931961125
सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र, गोपीकान्दर - डाॅ0 विकास कुमार - प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी - 9431311184
सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र, काठीकुंड - डाॅ0 हेमन्त कुमार मुर्मू - प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी - 9430369115
सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र, रानेश्वर - डाॅ0 कुमार प्रीतम दत्ता - प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी - 9939325893
सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र, शिकारीपाड़ा - डाॅ0 उमेश उराॅव - प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी - 6200623732
सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र, मसलिया - डाॅ0 प्रवीण कुमार - प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी - 9572900586
दिनांक- 25 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-264

Request to all

We don’t know for how long the lockdown will last.. so every resource is critical and essential.

Kindly restrict the number of items in meals and try for zero wastage of food and water.

MONEY IS YOURS BUT RESOURCES BELONG TO THE SOCIETY 🙏

S P Dumka
दिनांक- 25 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-263

निजी स्वास्थ्य संस्थान तथा चिकित्सक भी आम नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करें...

अपेक्षित सहयोग नहीं करने वाले संबंधित चिकित्सकों व संचालकों के विरुद्ध की जायेगी विधिसम्मत कार्रवाई...

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे विश्व भर में काफी तेजी से प्रचार हो रहा है।विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को एक वैश्विक महामारी घोषित किया गया है।कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा पूर्णतया तालाबंदी (लॉक डाउन) की स्थिति को अधिसूचित किया गया है।भारत सरकार के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन तालाबंदी अवधि में आम नागरिकों को सुलभता पूर्वक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु स्वास्थ्य सेवाओं का सबसे अहम भूमिका है।जिला प्रशासन आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है।
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि इस आपात स्थिति में निजी चिकित्सक व स्वास्थ्य संस्थानों का भी पूर्ण दायित्व है कि वे स्वास्थ्य संस्थानों में आम नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करें।उन्होंने कहा कि विभिन्न स्रोतों से ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही है कि निजी क्षेत्रों के चिकित्सकों के द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए अपने अपने क्लीनिक,स्वास्थ्य संस्थानों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया,यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने सिविल सर्जन दुमका को निदेश दिया है कि अपने स्तर से जिला अंतर्गत सभी निजी स्वास्थ्य संस्थानों क्लीनिक संचालकों को निर्देशित किया जाए कि वह अपने-अपने क्लीनिक आम नागरिकों के लिए खुला रखें। साथ ही यदि कोई संचालक अपने क्लीनिक खुला रखने में असमर्थ हैं तो उनकी सूची उपलब्ध कराई जाए ताकि संबंधित चिकित्सकों की सेवा जिले के सरकारी अस्पतालों में ली जा सके।उन्होंने कहा कि अपेक्षित सहयोग नहीं करने वाले संबंधित चिकित्सकों व संचालकों को सूचीबद्ध करते हुए विस्तृत विवरणी उपलब्ध कराएं ताकि उनके विरुद्ध (सेक्शन 51टू 60 ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005) के सुसंगत धाराओं के तहत उचित कार्रवाई हेतु विभाग को प्रतिवेदित किया जा सके।

Wednesday, 25 March 2020

दिनांक- 25 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-262


दुमका जिले में कोई भी दुकानदार कालाबाजारी करके ज्यादा मूल्य पर सब्जी और अनाज बेच रहा है, तो तत्काल उनका फोटो खींचकर जिले के पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित थाना प्रभारी या सीसीआर दुमका के मोबाइल नंबर 7488192891 पर व्हाट्सएप अथवा कॉल कर सूचित करें।
दिनांक- 24 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-261

उपायुक्त राजेश्वरी बी एवं पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश के निदेश पर जिला परिवहन पदाधिकारी विनय मनीष आर लकड़ा एवं कर्मियों द्वारा स्थानीय टीन बाजार चौक, विवेकानंद चौक, पोखरा चौक तथा दुधानी चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें आवश्यक काम से निकले लोगों को हिदायत दी गई की बेमतलब का सड़क पर नहीं निकले। आपकी सावधानी ही आपका बचाव है साथ ही ऐसे कई लोगों को वाहन चलाते पकड़ा गया जो बिना किसी कारण रास्ते पर बाइक लेकर जा रहे थे। सभी का वाहन जप्त कर नगर थाना दुमका में रखा गया है।



दिनांक- 24 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-260

पत्थर व्यवसायी संघ ने उपायुक्त को सौंपा एक लाख नकद...

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु किए जाएंगे खर्च....

सरसडंगाल मकड़ापहाड़ी पत्थर व्यवसायी संघ ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु एक लाख की नकद राशि उपायुक्त राजेश्वरी बी को सौंपा है। पत्थर व्यवसायी संघ के मानिक बागड़ी,राणा सिंह,नीरज कोठरीवाल इस दौरान उपस्थित थे।
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि जिला प्रशासन पत्थर व्यवसायी संघ को तहे दिल से धन्यवाद देती है।इस तरह के सहयोग से हम निश्चित रूप से इस लड़ाई को जीतने में सफल होंगे।सभी का सहयोग इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक है।इस राशि का उपयोग वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए खर्च किया जाएगा।

दिनांक- 24 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-259

* दवा एवं खाद्य सामग्री दुकानों के लिए समय निर्धारित

प्रातः 7 बजे से 10:30 बजे तक एवं संध्या 6 बजे से 9 बजे तक*

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में केमिस्ट एंड ड्रग्स एसोशिएशन, चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं व्यवसाय वर्ग के साथ बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दुमका सहित पूरे राज्य में 31 मार्च तक लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान दुमका में कोई भी कालाबाजारी या जमाखोरी करते पाया गया तो उक्त व्यक्ति के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दवा दुकान, एवं खाद्य सामग्री दुकानों के लिए प्रातः 7 बजे से 10:30 बजे तक एवं संध्या 6 बजे से 9 बजे तक खुले रखने का समय निर्धारित किया गया है। केमिस्ट एंड ड्रग्स एसोशिएशन द्वारा पांच दवा दुकानों को चिन्हित कर 24 घंटे खुले रखने का निदेश दिया गया।
उन्होंने कहा कि थोक विक्रेता खुदरा विक्रेता को सामान देंगे तथा खुदरा विक्रेता आम उपभोक्ता को निर्धारित मूल्य पर ही सामान की बिक्री करेंगे।अगर कोई खुदरा विक्रेता पूर्व से अधिक सामान थोक विक्रेता से लेता है,तो ऐसे लोगों पर निगरानी रखी जाए। किसी कीमत पर उन्हें अधिक मात्रा में सामान नहीं दी जाए।कहा कि खाद्य सामग्री के वाहनों को पूरे राज्य में कहीं रोका नहीं जाएगा। साथ ही पशु चारा लाने वाले वाहनों को भी रोका नहीं जाएगा। नहीं है। उन्होंने कहा कि जो भी वाहन खाद्य सामग्री लेकर आएंगे उनकी गाड़ी नो0, चालक का नाम एवं मोबाइल नंबर के साथ सूची बनाकर अनुमंडल कार्यालय में जमा करेंगे। 
अगर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर सामान की बिक्री की जाती है तो ऐसे दुकानदारों पर विधिसम्मत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि खाद्य सामग्री के नाम पर होटल रेस्टोरेंट जैसे दुकान नहीं खुले रहेंगे। मल्टीपरपस दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है। शहर में हो रहे हर एक गतिविधि पर जिला प्रशासन की नजर है। दुकानदार ध्यान देंगे कि उनके दुकान पर अधिक भीड़ ना हो। कस्टमर से अपील करें कि लाइन में एक मीटर की दूरी बनाए रखे।
जिले में धारा 144 प्रभावी है। धारा144 को सभी को पालन करना है किसी भी परिस्थिति में अगर इसका उल्लंघन किया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। जो लोग अनावश्यक रूप से गाड़ी लेकर सड़कों पर घूम रहे हैं। उनका लाइसेंस कैंसिल कर विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने विशेष कर बुजुर्ग वर्ग के लोगों से अपील की है कि अनावश्यक घर बाहर नहीं निकले। आपके भले के लिए ही सरकार ने लॉक डाउन किया है। इसका पालन करें।




दिनांक- 24 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-258

उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग ने सभी पेट्रोल पंप मालिकों को निर्देश दिया है कि प्रातः 6:00 बजे पूर्वाहन से 10:30 पूर्वाह्न तक तथा संध्याकाल में 6:00 अपराह्न से रात्रि 9:00 बजे तक पेट्रोल पंप खुला रखा जाए।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु झारखंड सरकार द्वारा संपूर्ण राज्य में लॉक डाउन का आदेश दिया गया है।इसी क्रम में उपायुक्त के निर्देशानुसार आवश्यक वस्तुओं के खाद्यान्न स्टॉकिस्ट एवं विक्रेताओं के साथ हुई बैठक में उक्त निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के अनुसार पेट्रोल पंप खुला रखते हुए संचालित करना सुनिश्चित करेंगे।
दिनांक- 24 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-257

राशन उठाव के लिए नहीं करना होगा बायोमेट्रिक सत्यापन...

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कोरोना वायरस से आम नागरिकों को बचाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है।उन्होंने निदेश दिया है कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु ऑनलाइन मोड में कार्यरत जन वितरण प्रणाली दुकानों से बायोमेट्रिक सत्यापन के बगैर (बिना अंगूठे के निशान एवं आंखों के पुतली के) राशन का वितरण किया जाए। इससे निश्चित रूप से संक्रमण फैलने की संभावना में काफी कमी आएगी।
उन्होंने कहा कि जिन राशन कार्ड धारकों का मोबाइल नंबर राशन कार्ड से जुड़ा है,उनके द्वारा राशन उठाव किए जाने की स्थिति में कार्ड धारक का राशन कार्ड नंबर ई पॉश मशीन में डालने पर उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा,उस ओटीपी को ई पॉश मशीन में दर्ज कर संबंधित लाभुक को राशन का वितरण किया जा सकता है। 
जिन राशन कार्ड धारकों का मोबाइल नंबर राशन कार्ड से जुड़ा नहीं है परंतु उनके पास मोबाइल नंबर उपलब्ध है वैसे लाभुक ई पॉश मशीन के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर राशन कार्ड से जुड़वा सकते हैं तथा ओटीपी प्राप्त कर राशन का उठाव कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जिन राशन कार्ड धारकों का मोबाइल नंबर राशन कार्ड से जुड़ा नहीं है तथा उक्त लाभुक के पास मोबाइल भी उपलब्ध नहीं है।ऐसी परिस्थिति में लाभुक का राशन कार्ड नंबर ई पॉश मशीन में डालने पर संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।उस ओटीपी को ई पॉश मशीन में दर्ज कर संबंधित लाभुक को राशन वितरण किया जा सकेगा।साथ ही ऐसे लाभुक की राशन लेनदेन की संपूर्ण विवरण अपवाद पंजी में भी संधारित की जाएगी। इसका मिलान संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा आहार पोर्टल के डाटा से कर सत्यापन किया जाएगा।
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि जन वितरण प्रणाली विक्रेता पूर्व की भांति ही ई पॉश मशीन में अपने आधार से लॉग इन करेंगे।उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखा जाए कि सभी दुकानदार अपनी दुकान में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।साथ ही इस व्यवस्था का दुरुपयोग कर जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा किसी भी परिस्थिति में राशन की कालाबाजारी अथवा जमाखोरी नहीं की जाए।अगर कोई ऐसे मामले सामने आते हैं तो तत्काल उक्त दुकानदार पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। 
ऑफलाइन मोड में कार्यरत जन वितरण प्रणाली दुकानों में पूर्व की भांति ही बिना बायोमेट्रिक सत्यापन के वितरण की व्यवस्था लागू रहेगी। उन्होंने सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को यह निर्देश दिया है कि इस संबंध में पूरी जानकारी सभी राशन कार्डधारियों को दें तथा इससे संबंधित सूचना अपने दुकानों के सूचना पट्ट में भी लगाएं।

Tuesday, 24 March 2020

दिनांक- 24 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-256

 सिविल सर्जन कार्यालय दुमका में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष में सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु चिकित्सा पदाधिकारियों,कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

प्रतिनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारी का नाम एवं संपर्क नंबर निम्न प्रकार है...

■ डॉ अभय कुमार यादव,जिला सर्विलेंस पदाधिकारी आईडीएसपी,दुमका-9431783284

■ डॉ रमेश कुमार, जिला आरसीएच पदाधिकारी, दुमका-7762015570

■ मनोज कुमार पंडित, डाटा ऑपरेटर, जिला आरसीएच कार्यालय दुमका-7004839282

उक्त नंबर पर संपर्क कर कोरोना वायरस से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान एवं आवश्यक सलाह प्राप्त कर सकते हैं।
दिनांक- 24 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-255

नोवल कोरोना वायरस से सुरक्षा के उपाय, क्या करें, क्या नहीं करें...

● क्या करें
अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें।
साबुन से लगातार हाथ धोये।
छींकने और खांसने के दौरान अपना मुंह ढके।
जब आपके हाथ स्पष्ट रुप से गंदे नहीं हों, तब भी अपने हाथों को अल्कोहल-आधारित हैंड वाॅश या साबुन और पानी से साफ करें।
प्रयोग के तुरंत बाद टिशू को किसी बंद डिब्बे में फेंक दें।
अस्वस्थ महसूस होने पर डाॅक्टर से मिलें।

● क्या नहीं करें
यदि आपको खांसी और बुखार हो तो किसी के संपर्क नही आएं।
सार्वजनिक स्थानों पर नही थूकें।
पशुओं से संपर्क या कच्चे/अधपके मांस के सेवन से बचें।
खेतों की यात्रा, जीवित पशुओं के बाजारों में या जानवरों के वध किये जाने वाले स्थलों पर नहीं
जाएं।
दिनांक- 24 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-254

कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं...

सभी लोग सहयोग करें और कालाबाज़ारी करने वालों की सूचना दें...

--- राकेश कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका


कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं,सभी लोग सहयोग करें और अगर कोई कालाबाजारी करता है तो ऐसे लोगों की सूचना जिला प्रशासन को दें उक्त बातें अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने दुमका के थोक सब्जी विक्रेताओं,व्यवसायी वर्ग एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक कर कही। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दुमका सहित पूरे राज्य में 31 मार्च तक लॉक डाउन किया गया है।इस दौरान दुमका में कोई भी कालाबाजारी या जमाखोरी करते पाया गया तो उक्त व्यक्ति के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिले में धारा 144 प्रभावी है।धारा144 को सभी को पालन करना है किसी भी परिस्थिति में अगर इसका उल्लंघन किया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।ग्रामीणों एवं शहरवासियों का सहयोग जिला प्रशासन को मिल रहा है।लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। लेकिन कुछ लोग अनावश्यक रूप से सड़कों पर अब भी घूम रहे हैं।उन्होंने आमजनों से अपील किया है बेवजह सड़कों पर नहीं निकलें। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।अपने अपने घरों में ही रहें,परिवार के साथ समय बिताएं।कहा कि अपने आप को धोखा मत दीजिए। आपको किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी।आपके जरूरतों का ध्यान रखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि थोक विक्रेता खुदरा विक्रेता को सामान देंगे तथा खुदरा विक्रेता आम उपभोक्ता को निर्धारित मूल्य पर ही सामान की बिक्री करेंगे।अगर कोई खुदरा विक्रेता पूर्व से अधिक सामान थोक विक्रेता से लेता है,तो ऐसे लोगों पर निगरानी रखी जाए। किसी कीमत पर उन्हें अधिक मात्रा में सामान नहीं दी जाए।कहा कि खाद्य सामग्री के वाहनों को पूरे राज्य में कहीं रोका नहीं जाएगा।साथ ही पशु चारा लाने वाले वाहनों को भी रोकने का प्रावधान नहीं है।अगर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर सामान की बिक्री की जाती है तो ऐसे दुकानदारों पर विधिसम्मत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी के सहयोग से ही हम इस लड़ाई को जीत सकेंगे। उन्होंने कहा कि खाद्य सामग्री के नाम पर होटल रेस्टोरेंट जैसे दुकान नहीं खुले रहेंगे।मल्टीपरपस दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है।शहर में हो रहे हर एक गतिविधि पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है।कुछ दिन सहयोग करें,आपका सहयोग आवश्यक है।


Monday, 23 March 2020

दिनांक- 23 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-253

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है। इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमित के जरिए फैलता है।


कोरोना वायरस के लक्षण:-
★ सिर दर्द।
★ सांस लेने में तकलीफ।
★ छींक।
★ खांसी।
★ बुखार।
★ किडनी फेल।

कोरोना वायरस से बचावः-
💯💯💯💯💯💯💯
★ अपने हाथ साबुन और पानी या अल्कोहल युक्त हैंडरब से साफ करे।
★ खांसते और छींकते वक्त अपनी नाक अैार मुंह को टिश्यू या मुड़ी हुई कोहनी से ढंके।
★ जिन्हे सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हो तो उनके साथ करीबी संपर्क बनाने से बचे।

क्या करें:-
✅✅✅✅✅✅
★ खांसने और छींकने के दौरान अपनी नाक व मुंह को कपड़े अथवा रूमाल से अवश्य ढंके।
★ अपने हाथो को साबुन व पानी से नियमित धोयें।
★ भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचे।
★ फ्लू से सक्रंमित हो तो घर पर ही आराम करें।
★ फ्लू से सक्रंमित व्यक्ति से एक हाथ तक की दूरी बनाए रखें।
★ पर्याप्त नींद और आराम लें।
★ पर्याप्त मात्रा में पानी /तरल पदार्थ पियें और पोषक आहार खाएं।
★ फ्लू से सक्रमण का संदेह हो तो चिकित्सक से सलाह अवश्य लें।

क्या न करें
❌❌❌❌❌❌
★ गंदे हाथों से आंख,नाक,अथवा मुंह को छुना।
★ किसी को मिलने के दौरान गले लगना,चूमना,या हाथ मिलाना।
★ सार्वजनिक स्थानों पर थूकना।
★ बिना चिकित्सक के परामर्श के दवाएं लेना।
★ इस्तेमाल किए हुए नेपकिन ,टिश्यू पेपर इत्यादि खुले में फेंकना।
★ फ्लू वायरस से दूषित सतहों का स्पर्श (रेलिंग,दरवाजे इत्यादि)।
★ सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करना।
★ अनावश्यक एच 1 एन 1 की जांचें करवाना।
दिनांक- 23 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-252

मुख्य सचिव तथा प्रधान सचिव स्वास्थ्य,चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग से प्राप्त निदेश के आलोक में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेश पर सिविल सर्जन कार्यालय दुमका में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष में सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु चिकित्सा पदाधिकारियों,कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

प्रतिनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारी का नाम एवं संपर्क नंबर निम्न प्रकार है...

■ डॉ अभय कुमार यादव,जिला सर्विलेंस पदाधिकारी आईडीएसपी,दुमका-9431783284

■ डॉ रमेश कुमार, जिला आरसीएच पदाधिकारी, दुमका-7762015570

■ मनोज कुमार पंडित, डाटा ऑपरेटर, जिला आरसीएच कार्यालय दुमका-7004839282

उक्त नंबर पर संपर्क कर कोरोना वायरस से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान एवं आवश्यक सलाह प्राप्त कर सकते हैं।

दिनांक- 22 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-251


पांच व्यक्ति या उससे अधिक व्यक्तियों का जमावड़ा पूर्णतया निषेध रहेगा...

आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले कुछ कार्यालयों प्रतिष्ठान को प्रतिबंध से बाहर रखा गया है...

स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने पूरे जिले को 31 मार्च तक लॉक डाउन करने का निदेश दिया है। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि टैक्सी,ऑटो रिक्शा,बसें,ई रिक्शा,रिक्शा के संचालन सहित सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के परिचालन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी। सभी दुकानें,व्यवसायिक प्रतिष्ठान,कार्यालय, फैक्ट्री, गोदाम,साप्ताहिक हाट बाजार आदि संपूर्ण गतिविधियां बंद रहेंगी। सभी धार्मिक स्थल दर्शनार्थियों के लिए पूर्णता बंद रहेंगे।सभी प्रकार के निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से स्थगित रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिले के तमाम नागरिकगण अपने घर में ही रहेंगे।बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के क्रम में बाहर जाने पर सामाजिक दूरी के दिशा निर्देशों का अनुपालन करेंगे।पांच व्यक्ति या उससे अधिक व्यक्तियों का जमावड़ा पूर्णतया निषेध रहेगा।उपायुक्त ने कहा कि उपयुक्त निर्णयों के उल्लंघन करने वाले व्यक्ति प्रतिष्ठानों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

इन कार्यालयों प्रतिष्ठान को प्रतिबंध से बाहर रखा गया है...

पुलिस,स्वास्थ्य,अग्निशमन सेवा, कारा सेवाएं, राशन दुकान,बिजली,पेयजल आपूर्ति एवं नगरपालिका सेवाएं, बैंक, एटीएम, प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के कार्यालय, टेलीकॉम,इंटरनेट सेवाएं,आईटी आधारित सेवाएं, पोस्टल सेवाएं, खाद्य आपूर्ति से संबंधित परिवहन सेवाएं,खाद्य,दवा एवं चिकित्सा उपकरण सहित आवश्यक वस्तुओं की ई कॉमर्स आपूर्ति,खाद्य पदार्थ,किराने का सामान, दूध, ब्रेड, फल एवं सब्जी के परिवहन एवं भंडारण की गतिविधियां।टेक अवे, होम डिलीवरी रेस्टोरेंट,हॉस्पिटल, दवा दुकान, चश्मे का दुकान एवं दवा उत्पादन की गतिविधियां एवं संबंधित परिवहन। पेट्रोल,डीजल पंप एवं एलपीजी,सीएनजी गैस के परिवहन एवं भंडारण की गतिविधियां।उत्पादन एवं निर्माण इकाइयां जिन्हें निरंतर प्रक्रिया की आवश्यकता है।उपायुक्त से अनुमति प्राप्त करने के उपरांत अपनी गतिविधियां चालू रख सकते हैं।इन सभी इकाइयों को कार्य संचालन के दौरान निर्धारित मानकों का पालन करना होगा।
दिनांक- 22 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-250

जनता कर्फ्यू का पालन करें...रात 9:00 बजे के बाद भी अपने-अपने घरों पर ही रहें...

सड़क पर अनावश्यक नहीं निकलें...

सावधानी ही सुरक्षा है,इसे समझें...

-राजेश्वरी बी,उपायुक्त दुमका

दुमका के उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि जिलावासियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जनता कर्फ्यू का पालन किया है।सभी लोग सुबह 7 बजे से अपने-अपने घरों पर हैं।मुझे विश्वास है जिले के सभी नागरिकगण रात्रि 9 बजे तक अपने घरों पर ही रहेंगे और रात 9 बजे के बाद भी अनावश्यक अपने घरों से नहीं निकलेंगे।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में लगातार निदेश प्राप्त हो रहे हैं।हम सभी को जागरूक होने की जरूरत है।सावधानी ही सुरक्षा है।सावधानी बरतें,परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।निश्चित रूप से हम सभी मिलकर इस लड़ाई को जीतेंगे।

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु सिविल सर्जन कार्यालय दुमका में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष में सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु चिकित्सा पदाधिकारियों,कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

प्रतिनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारी का नाम एवं संपर्क नंबर निम्न प्रकार है...

डॉ अभय कुमार यादव,जिला सर्विलेंस पदाधिकारी आईडीएसपी,दुमका-9431783284

डॉ रमेश कुमार, जिला आरसीएच पदाधिकारी, दुमका-7762015570

मनोज कुमार पंडित, डाटा ऑपरेटर, जिला आरसीएच कार्यालय दुमका-7004839282

उक्त नंबर पर संपर्क कर कोरोना वायरस से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान एवं आवश्यक सलाह प्राप्त कर सकते हैं।


दिनांक- 22 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-249

परिवहन आयुक्त, झारखंड ने सभी उपायुक्त, सभी पुलिस आयुक्त, सभी पुलिस अधीक्षक, सभी उप परिवहन आयुक्त सह सचिव, सभी जिला परिवहन पदाधिकारी तथा मोटर वाहन निरीक्षक को निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए सभी अंतर्राज्यीय बसों पर अगले आदेश तक रोक लगाया जाए। साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाली अंतर्राज्यीय बसों को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से झारखंड राज्य में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाए।
दिनांक- 21 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-248

आंगनबाड़ी कर्मी सुनिश्चित करेंगे कि टीकाकरण का कार्य जारी रहे...

स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु प्राप्त निदेश के आलोक में दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने निदेश दिया है कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों के लिए शाला पूर्व शिक्षा को तत्काल प्रभाव से दिनांक 14 अप्रैल 2020 तक स्थगित किया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी लाभुक वर्ग यथा 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चे, गर्भवती महिलाएं,धात्री महिलाएं एवं एसएएम बच्चों को पूरक पोषाहार उनके घर पर आंगनबाड़ी कर्मियों द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।आंगनबाड़ी कर्मियों द्वारा सभी लाभुक एवं उनके परिजनों को प्रेरित किया जाएगा कि विशेषकर वृद्धजन एवं 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे यथासंभव घर से बाहर नहीं निकले।आंगनबाड़ी कर्मियों द्वारा सभी लाभुक एवं उनके परिजनों को प्रेरित किया जाएगा कि घर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा समय-समय पर साबुन से अच्छी तरह हाथ को धोएं।आंगनबाड़ी कर्मी सुनिश्चित करेंगे कि टीकाकरण का कार्य जारी रहे।यदि किसी लाभुक अथवा उनके परिवार के लोगों को खांसी, बुखार,सांस लेने में कठिनाई हो तो आंगनबाड़ी कर्मी संबंधित स्वास्थ्य कर्मी स्वास्थ्य केंद्र को अविलंब सूचित करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि लाभुकों का कोई परिजन हाल के दिनों में विदेश से आया हो तो आंगनबाड़ी कर्मी इसकी सूचना भी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी,थाना प्रभारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,स्वास्थ्य कर्मी,स्वास्थ्य केंद्र को अविलंब दें।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य,चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में सभी दिशा-निर्देशों का सभी आंगनबाड़ी कर्मी अक्षरशः पालन करेंगे।