Friday 20 March 2020

दिनांक- 17 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-232

उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में बाली फुटवेयर परियोजना की समीक्षत्मक बैठक की गई। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा वर्ष 2018 में हड़िया बेचने वाली महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु बाली फुटवेयर परियोजना प्रारंभ की गई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को महुआ बेचने का व्यवसाय छोड़कर एक सम्मानजनक स्वरोजगार से जोड़ना था। साथ ही साथ बाली फुटवेयर परियोजना के तहत जूते चप्पलों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। इस कार्य में प्रशिक्षण हेतु ईसाफ़ की मदद ली गई एवं जेएसएलपीएस द्वारा उक्त महिलाओं को समूह में गठित किया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि बाली फुटवेयर परियोजना को व्यवस्थित रूप से संचालित करे एवं परियोजना से जुड़ी महिला, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को उचित पारिश्रमिक स्वस्थ समय समय प्राप्त हो। इसी संबंध में दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया। ईसाफ एवं जेएसएलपीएस के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वो बालीजोर जाकर महिलाओं की समस्याओं को सुने और आपसी समन्वय से समाधान करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का सहयोग प्राप्त कर इस अभिनव पहल को सफल बनाने में अपना संपूर्ण योगदान दें। बैठक में योजना पदादिकारी, डीपीएम दुमका जेएसएलपीएस व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment