Monday, 30 March 2020

दिनांक- 30 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-284

कोरोना में कुछ करो ना प्रतियोगिता में दूसरे दिन सिंगिंग(singing🎶🎤🔕🔊🎵🎼🎙️🎛️🎸) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी ने अपने घर मे रहकर पूरे परिवार के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। उन्होंने गाने के वीडियो को शाम 5 बजे तक facebook(dumka administration), twtter(@dumkadc, @dazzlingdumka), whatsapp(9873093084), & instagram(coronamekuchkarona) के माध्यम से भेजा था। सिंगिंग प्रतियोगिता के 4 गानों को चिन्हित किया गया है.जिसमे राशिकपुर से सोनी एवं सलोनी कुमारी, संत जोसफ स्कूल से रयन रंजीत, बंधपाड़ा से तनीषा चक्रवर्ती, एवं कुमार रणधीर शामिल है.
इन सभी विजेताओं को जिला प्रशासन ने ढेर सारी बधाई दी। विजेताओं को उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment