Thursday, 5 March 2020

दिनांक- 29 फरवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-195

महारो-हँसडीहा पथ के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था

महारो-हँसडीहा पथ के भुरभुरी नदी पर अवस्थित पुल क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त होते ही उपायुक्त शेखर जमुआर ने टीम गठित कर जांच करवाया। जांच में पाया गया कि अवस्थित पुल के 09 स्पैन A2-P8 स्पैन में गिरडर क्षतिग्रस्त हो गया है। इस पुल पर भारी वाहनों से आवागमन होने वाले पर दुर्घटना की संभावना हो सकती है। यातायात को सुचारू रूप से चलाने हेतु उपायुक्त शेखर जमुआर ने वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की है। लोगों की सुविधा को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग दुमका- महारो चौक- चौपा मोड- हँसडीहा एवं दूसरी मार्ग दुमका- गुहियाजोरी- रामगढ़- रामगढ़ मोड- हँसडीहा चौक बनाई गई है।


No comments:

Post a Comment