Sunday, 29 March 2020

दिनांक- 28 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-277

सरैयाहॉट प्रखंड के रहने वाले नितेश मिश्रा ने उपायुक्त राजेश्वरी बी को फेसबुक के माध्यम से बताया था कि लॉकडाउन के दौरान उनके घर मे नही होने के कारण उनके परिवार को खाने पीने में समस्याएं आ रही है। उन्होंने बताया था कि उनका राशन कार्ड उनके पिताजी के पास है जिसकी वजह से उनके परिवार को राशन भी नही मिल पा रही। 

इस मुद्दे को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने त्वरित करवाई करने का निदेश संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया। जांच में प्राप्त हुआ कि नितेश मिश्रा की पत्नी एवं बच्चों को नाम राशन कार्ड पर उपलब्ध है। तत्कालीन रूप से इनके परिवार को दो महीने का राशन उपलब्ध करा दिया गया है एवं अन्य किसी प्रकार की सहायता के लिए उनके परिवार को मोबाइल नंबर दे दिया गया है। 

No comments:

Post a Comment