Monday, 23 March 2020

दिनांक- 21 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-247

रविवार को अनावश्यक घर से नहीं निकले...

प्रातः 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक अपने-अपने घरों में ही रहे...

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने की खबरें देश के विभिन्न भागों से प्राप्त हो रही है।संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से यह प्रसारित हो रहा है। इससे बचाव एवं जन जागरूकता को बल देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राष्ट्र के नाम प्रसारित संदेश में दिनांक 22 मार्च यानि रविवार को प्रातः 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। 
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने एवं बचाव हेतु हम सभी को जागरूक होना होगा।निर्धारित अवधि में सामान्य नागरिक अपने-अपने घरों में ही रहें।अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकले।

उन्होंने जिला पंचायत राज पदाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारीजिला शिक्षा अधीक्षक,कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद दुमका,कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बासुकीनाथ,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी अंचल अधिकारी,सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को अपने अपने क्षेत्रों में इस आशय का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का भी निदेश दिया है।

No comments:

Post a Comment