दिनांक- 19 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-239
उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेश पर दुमका नगर परिषद के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम हेतु बस पड़ाव, व्यवहार न्यायालय परिसर,भारतीय स्टेट बैंक मेन ब्रांच एवं विभिन्न कार्यालयों में सैनीटाइजर का छिड़काव किया गया।
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि बस पड़ाव में प्रतिदिन अन्य जगहों से बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है।ऐसी स्थिति में यह क्षेत्र संक्रमण के क्षेत्र में आ सकता है।प्रतिदिन बाहर से आने वाले बसों में सैनीटाइजर का छिड़काव किया जाय।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हमें सावधानी और सतर्कता बरतने की जरूरत है।आमजनों से उन्होंने अपील किया कि अगर आपके आस पास कोई ऐसे व्यक्ति की सूचना है जो बाहर से आये हैं तथा उनमें कोरोना वायरस के लक्षण हैं तो तुरंत उन्हें जांच कराने की सलाह दें तथा इसकी सूचना जिला प्रशासन को भी दें।
जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए कुछ महत्वपूर्ण नंबर जारी किए गए इस नंबर पर कॉल कर जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा संक्रमण से संबंधित कोई भी सूचना दे सकते हैं...
डीएसओ-9431783284
डीपीएम-9835573033
महामारी स्पेशलिस्ट-9955888274
कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर...
सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर- 011- 23978046
टॉल फ्री नंबर-1075
No comments:
Post a Comment