दिनांक- 26 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-268
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि नोबेल कोरोनावायरस का संक्रमण पूरे विश्वभर में काफी तेजी से प्रसार हो रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण को एक वैश्विक महामारी घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि नोबेल कोरोनावायरस का संभावित संक्रमण एवं प्रसार को देखते हुए राज्य / केंद्र सरकार द्वारा पूर्णतया तालाबंदी की स्थिति को अधिसूचित किया गया है। तालाबंदी अवधि में वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है। तालाबंदी अवधि के दौरान कई ऐसे नागरिक जो कि बाहर के जिलों एवं राज्यों से दुमका पहुंचे हैं एवं वाहनों की आवाजाही बंद रहने के कारण फंस गए हैं। ऐसे नागरिकों के लिए आवासन की व्यवस्था की गई है। दुमका क्षेत्रान्तर्गत सराय रोड स्तिथ आश्रय गृह को बाहर के जिले से आए नागरिकों के आवासन हेतु बनाया गया है। यह आश्रय गृह तत्काल प्रभाव से तालाबंदी अवधि तक के लिए बनाया गया है। आश्रय गृह में आश्रय प्राप्त करने हेतु मोबाइल नंबर 70049 34160 पर संपर्क करें।
No comments:
Post a Comment