दिनांक- 28 फरवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-193
उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा खनन प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय जन समुदाय के लाभार्थ एवं उनके जीवन स्तर में वृद्धि लाने और संपूर्ण विकास के लिए योजनाओं को शीघ्र क्रियान्वयन करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत प्रत्यक्ष रूप से शिकारीपाड़ा,काठीकुंड,गोपीकंदर में खनन प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने,प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था करने,ग्रामीणों के संपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा उपलब्ध कराने, महिला और बाल विकास एवं कौशल विकास से संबंधित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर चयन करते हुए उसे ग्राम सभा में पारित कराकर सूची उपलब्ध कराने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया।
बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक,जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल,कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को भी अपने अपने स्तर से खनन प्रभावित क्षेत्रों में योजना चयन कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में निदेशक एनईपी विनय कुमार सिंकू,जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी,जिला खनन पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment