Friday, 27 March 2020

दिनांक- 26 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-271

गांधी मैदान में खुलेंगे अस्थायी सब्जी की दुकानें ...

- राकेश कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी दुमका

अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि गांधी मैदान में अस्थायी सब्जी की दुकानें खुलेंगी।वैसे खुदरा सब्जी विक्रेता जो सड़कों के किनारे बैठ कर सब्जी बेचते थे,वे गांधी मैदान में सब्जी बेच सकेंगे। स्थायी सब्जी विक्रेता अपने निर्धारित स्थान पर सब्जी की बिक्री करेंगे।उन्होंने कहा कि लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इसे ध्यान में रखते हुए गांधी मैदान में सब्जी विक्रेताओं के लिए जगह चिन्हित किए जा रहे हैं,साथ ही ग्राहकों तथा दुकानदारों के बीच भी 1 मीटर की दूरी बनी रहे इसके लिए भी चूना के माध्यम से चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अंधेरे के वक्त लोगों को परेशानी नहीं हो इसके लिए गांधी मैदान में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करें, जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करें।उन्होंने अधिकारियों के साथ गांधी मैदान का निरीक्षण भी किया।



No comments:

Post a Comment