Friday, 20 March 2020

दिनांक- 09 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-224

उपायुक्त ने बालीजोर एवं मुड़ायाम में बाली फुटवेयर का निरीक्षण किया

उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा मुड़ायाम एवं बालीजोर का निरीक्षण कर एसएचजी ग्रुप की महिलाओं द्वारा बाली फूटवेयर एवं जूते बनाने की सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए विभिन्न मशीनों का निरीक्षण किया गया। इसी दौरान उपायुक्त द्वारा मुड़ायाम पंचायत भवन में एसएचजी ग्रुप की महिलाओं के साथ एक बैठक की गई। जिसमें जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक भोला नाथ गुप्ता, जिला प्रबंधक दिवा दिवाकर मंडल आदि उपस्थित थे। उपायुक्त द्वारा जेएसएलपीएस को रेगुलर मॉनिटरिंग नहीं करने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहां गया कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए मशीन बेकार पड़ी हुई है। अविलंब समस्या को दूर कर जूता चप्पल का निर्माण पुन: चालू कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही होली के पश्चात उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में इससे संबंधित एक बैठक जेएसएलपीएस के साथ करने का निर्देश दिया गया। महिलाओं द्वारा पंचायत भवन में शौचालय पीने का पानी एवं प्रज्ञा केंद्र नहीं चलने के कारण उपायुक्त से इसे चालू कराने हेतु गुहार लगाई गई। उपायुक्त द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी दुमका को अविलंब इन समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया गया।




No comments:

Post a Comment