Monday, 23 March 2020

दिनांक- 22 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-250

जनता कर्फ्यू का पालन करें...रात 9:00 बजे के बाद भी अपने-अपने घरों पर ही रहें...

सड़क पर अनावश्यक नहीं निकलें...

सावधानी ही सुरक्षा है,इसे समझें...

-राजेश्वरी बी,उपायुक्त दुमका

दुमका के उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि जिलावासियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जनता कर्फ्यू का पालन किया है।सभी लोग सुबह 7 बजे से अपने-अपने घरों पर हैं।मुझे विश्वास है जिले के सभी नागरिकगण रात्रि 9 बजे तक अपने घरों पर ही रहेंगे और रात 9 बजे के बाद भी अनावश्यक अपने घरों से नहीं निकलेंगे।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में लगातार निदेश प्राप्त हो रहे हैं।हम सभी को जागरूक होने की जरूरत है।सावधानी ही सुरक्षा है।सावधानी बरतें,परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।निश्चित रूप से हम सभी मिलकर इस लड़ाई को जीतेंगे।

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु सिविल सर्जन कार्यालय दुमका में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष में सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु चिकित्सा पदाधिकारियों,कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

प्रतिनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारी का नाम एवं संपर्क नंबर निम्न प्रकार है...

डॉ अभय कुमार यादव,जिला सर्विलेंस पदाधिकारी आईडीएसपी,दुमका-9431783284

डॉ रमेश कुमार, जिला आरसीएच पदाधिकारी, दुमका-7762015570

मनोज कुमार पंडित, डाटा ऑपरेटर, जिला आरसीएच कार्यालय दुमका-7004839282

उक्त नंबर पर संपर्क कर कोरोना वायरस से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान एवं आवश्यक सलाह प्राप्त कर सकते हैं।


No comments:

Post a Comment