Saturday 28 March 2020

दिनांक- 26 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-274

कोरोना में कुछ करो ना ⚽🏏🏆🎤🎧🎲🎸🎮🥇

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए सरकार द्वारा पूरे भारत में लॉक डाउन घोषित की गई है। इस क्रम में देशभर के लोग घर के अंदर रहकर कोरोनावायरस से लड़ रहे है। दुमका जिला प्रशासन द्वारा घर बैठे सभी दुमकावासियों के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। 28 मार्च 2020 से प्रतिदिन एक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। सिंगिंग, डांसिंग, पेंटिंग, कुकिंग, फोटोग्राफी, फैंसी ड्रेस, पोयम राइटिंग, क्विज, वीडियो मेकिंग इत्यादि खेल होंगे। इस प्रतियोगिता में घर के बच्चे, बूढ़े, जवान मिलकर भाग ले सकते हैं। फेसबुक पेज दुमका एडमिनिस्ट्रेशन में प्रत्येक दिन होने वाली प्रतियोगिता के बारे में बताया जाएगा। प्रतियोगिताओं के नियम फेसबुक पेज पर ही बताए जाएंगे। प्रत्येक दिन के पहले तीन विजेताओं का नाम अगले दिन फेसबुक पेज दुमका एडमिनिस्ट्रेशन पर ही पोस्ट किया जाएगा। जिला में सामान्य स्थिति होने के बाद सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment