Friday 20 March 2020

दिनांक- 18 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-234

बैंकर्स की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (DCC) की बैठक का आयोजन किया गया

जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति (DLRC) की बैठक उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में आहूत की गई। इस बैठक में बैंक शाखाओं द्वारा दिसंबर 2020 तिमाही अंत पर लक्ष्यों के सापेक्ष्य प्राप्ति की वृहत समीक्षा की गई। बैठक में विभिन्न सरकारी समर्थित योजनाओं जैसे-KCC, NRLM, PMEGP, ADS(Area Development Scheme) इत्यादि की समीक्षा की गई। मुख्य तौर पर उप विकास आयुक्त ने बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं बैंकों के बीच तालमेल स्थापित करते हुए ऋण वितरण पर बल दिया। उन्होंने बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं खासकर PMEGP, PM KISAN-KCC से संबंधित लक्ष्यों की
शत प्रतिशत प्राप्ति के लिये ध्यान केंद्रित करने हेतु निदेश दिया। आगे उन्होंने RSETI द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को प्राथमिकता देते हुए बैंक ऋण आक्षादित करने का निदेश दिया।

इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, निर्देशक आरसेटी दुमका अनिल कुमार मिश्रा, जिला समन्वयक झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक आशीष कुमार, के पी वर्मा, जेएसएलपीएस दुमका, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार सिंह, कार्यक्रम निदेशक आत्मा दिवेश कुमार सिंह, प्रभारी अग्रणी जिला प्रबंधक आर के द्विवेदी, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक(डीडीएम) नवीन चंद्र झा एवं जिले में कार्यरत बैकों के जिला समन्वयक उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment