Monday, 30 March 2020

दिनांक- 30 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-286

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी के साथ बैठक कर निदेश दिया कि लोगों के बीच मई माह तक का राशन उपलब्ध करा दिया जाए। पेंशन प्राप्त करने वाले लोगों के खातों में पेंशन की राशि भेज दी जाय। कोई भी बच्चा आंगनबाड़ी केंद्र आकर भोजन नहीं करे,इसका ध्यान रखा जाए।आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को उनके घर में ही खाद्य सामग्री पहुंचाई जाय।टीएचआर बनाने वाले स्वयं सहायता समूह की महिलाएं हाइजीन तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। मिड डे मील बच्चों के घर घर जाकर पहुंचाया जाए। उपायुक्त ने कहा कि लॉक डाउन पोलिसी को उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। योग्य लाभुकों को जल्द से जल्द राशन कार्ड दी जाय। गैस सिलेंडर का अभाव नहीं हो इसका ध्यान रखें। ग्रॉसरी शॉप का स्टॉक बना रहे।कोरेनटाइन सेंटर पर नया दाल भात केंद्र खोला जाएगा।उन्होंने निर्देश दिया कि कम्युनिटी किचन का सेट अप जल्द से जल्द किया जाए। कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखा जाए।
उन्होंने कहा कि गर्मी को ध्यान में रखते हुए पेयजल की समस्या को दूर किया जाए।मॉनिटरिंग कर सभी खराब चापानलों की मरम्मती की जाय।

No comments:

Post a Comment