Saturday, 28 March 2020

दिनांक- 27 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-276

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने काठीकुंड प्रखंड स्थित कल्याण विभाग द्वारा संचालित कल्याण अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने ऑपरेशन थियेटर में स्थापित आधुनिक उपकरणों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर अस्पताल का उपयोग कोरोनावायरस के इलाज में किया जाएगा। उन्होंने सभी डॉक्टरों को संवेदनशील होकर ड्यूटी करने का निर्देश दिया। साथ ही डॉक्टरों एवं कर्मियों के रोस्टर के अनुसार पूरी ईमानदारी एवं जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करने की बात कही। उन्होंने ऑपरेशन थियेटर व इमरजेंसी वार्ड का भी निरीक्षण किया। वहीं अस्पताल में साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छता ही सेवा है और स्वच्छता से कई तरफ की बीमारी अपने-आप दूर हो जाती है। इस अवसर पर आईटीडीए निदेशक, सिविल सर्जन व अन्य उपस्थित थे




No comments:

Post a Comment