Friday 20 March 2020

दिनांक- 20 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-241

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है। इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमित के जरिए फैलता है।

भारत सरकार ने भी जारी की एडवाइज़री
भारत सरकार ने भी कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पर सूचना देने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 24 घंटे चलने वाला कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। फोन नंबर 011-23978046 के माध्यम से कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा ncov2019@gmail.com पर मेलकर के भी कोरोना वायरस के लक्षणों या किसी भी तरह की आशंकाओं के बारे में जानकारी ली जा सकती है।


कोरोना वायरस के लक्षण:-
★ सिर दर्द।
★ सांस लेने में तकलीफ।
★ छींक।
★ खांसी।
★ बुखार।
★ किडनी फेल।

कोरोना वायरस से बचावः-
💯💯💯💯💯💯💯
★ अपने हाथ साबुन और पानी या अल्कोहल युक्त हैंडरब से साफ करे।
★ खांसते और छींकते वक्त अपनी नाक अैार मुंह को टिश्यू या मुड़ी हुई कोहनी से ढंके।
★ जिन्हे सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हो तो उनके साथ करीबी संपर्क बनाने से बचे।

क्या करें:-
✅✅✅✅✅✅
★ खांसने और छींकने के दौरान अपनी नाक व मुंह को कपड़े अथवा रूमाल से अवश्य ढंके।
★ अपने हाथो को साबुन व पानी से नियमित धोयें।
★ भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचे।
★ फ्लू से सक्रंमित हो तो घर पर ही आराम करें।
★ फ्लू से सक्रंमित व्यक्ति से एक हाथ तक की दूरी बनाए रखें।
★ पर्याप्त नींद और आराम लें।
★ पर्याप्त मात्रा में पानी /तरल पदार्थ पियें और पोषक आहार खाएं।
★ फ्लू से सक्रमण का संदेह हो तो चिकित्सक से सलाह अवश्य लें।

क्या न करें
❌❌❌❌❌❌
★ गंदे हाथों से आंख,नाक,अथवा मुंह को छुना।
★ किसी को मिलने के दौरान गले लगना,चूमना,या हाथ मिलाना।
★ सार्वजनिक स्थानों पर थूकना।
★ बिना चिकित्सक के परामर्श के दवाएं लेना।
★ इस्तेमाल किए हुए नेपकिन ,टिश्यू पेपर इत्यादि खुले में फेंकना।
★ फ्लू वायरस से दूषित सतहों का स्पर्श (रेलिंग,दरवाजे इत्यादि)।
★ सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करना।
★ अनावश्यक एच 1 एन 1 की जांचें करवाना।

No comments:

Post a Comment