Thursday, 5 March 2020

दिनांक- 05 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-213

8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रताड़ित एवं असहाय महिलाओं के सहायतार्थ वन स्टॉप सेंटर सदर अस्पताल परिषर में महिला दिवस मनाया गया। 
इस अवसर पर उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि असहाय एवं प्रताड़ित महिलाओं को एक ही स्थान पर रखकर इस वन स्टॉप सेंटर में कानूनी सहायता, आवासन, सुरक्षा एवं काउंसलिंग प्रदान किया जाता है। इसकी जानकारी जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है, ताकि ऐसी समस्याओं का सामना कर रही महिलाएं इसका लाभ उठा सकें एवं खुद को असहाय महसूस न करें। पूरा जिला प्रशासन ऐसी महिलाओं के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है।
मौके पर होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त शेखर जमुआर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती, सभी सीडीपीओ, वन स्टॉप सेंटर के कार्यकर्ता यूनिसेफ एवं एक्शन एड के जिला समन्वयक प्रमोद कुमार वर्मा, सुधाकर केसरी इत्यादि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment