Tuesday 31 March 2020

दिनांक- 31 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-288

ऑनलाइन माध्यम से ली जायेगी सहयोग राशि...

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से राज्य में एक पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है।उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर इस संक्रमण को रोकना है।इसके संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत ही महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा कि डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। जिला प्रशासन कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन आप सभी का सहयोग इसके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर बेवजह सड़कों पर नहीं निकलें।आवश्यकता पड़ने पर ही अपने घर से बाहर निकले।

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई लोग आगे आकर सहयोग राशि जिला प्रशासन को दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब से सभी प्रकार के सहयोग राशि ऑनलाइन माध्यम से लिये जाएंगे।ताकि आपको घर से निकलना नहीं पड़े।जल्द ही ऑनलाइन माध्यम से राशि जमा करने की सारी जानकारी उचित माध्यम से इसकी सूचना दी जायेगी।

No comments:

Post a Comment