दिनांक- 04 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-207
होलिका दहन 9 मार्च 2020 को मनाया जाएगा
होली का त्यौहार 10 मार्च 2020 को मनाया जाएगा
:-- शेखर जमुआर, उपायुक्त, दुमका
उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि दुमका जिले में होली का त्योहार शांतिपूर्वक एवं मिलझुल कर मनाने का इतिहास रहा है, आगे भी इस इतिहास को बनाये रखें। त्योहार को संस्कृति, सभ्यता के साथ मनाये, किसी भी तरह के गलत कार्य न करें। उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर अभद्रता एवं जबरदस्ती के चलते कभी-कभी सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। उपायुक्त ने कहा कि होली पर्व के दौरान होलिका दहन के अवसर पर प्रायः तनाव उत्पन्न होता है और अप्रिय घटना की संभावना रहती है। उन सभी स्थानों पर जहां होलिका दहन स्थल को लेकर विवाद हो समुचित सतर्कतामूलक एवं निरोधात्मक कार्रवाई किये जायँगे। उन्होंने कहा कि होली के दौरान असामाजिक तत्वों की अवांछनीय हरकतों, जबरदस्ती कीचड़, धूल, अबीर, रंग छिड़कना संप्रदाय विशेष को इंगित कर अश्लील होली गायन आदि तनाव अप्रिय घटना का मुख्य कारण बनता है। ऐसी स्थिति में आसपास के जिलों में घटित सांप्रदायिक घटनाओं एवं आतंकवादी संगठनों की बढ़ती गतिविधियों, वर्तमान परिवेश एवं घटना की पृष्ठभूमि में यह आवश्यक है कि होली पर्व के अवसर पर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने लोगों से अपील किया कि संपूर्ण जिले में होली का त्यौहार आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जाए। कोई भी अश्लील, भड़काऊ या दूसरे धर्म के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले गाने नहीं बजाए जाए एवं गानों की ध्वनि निर्धारित सीमा पर ही रखे।
सोशल मीडिया का गलत प्रयोग करने पर सख्त करवाई की जाएगी
उपायुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया यथा-वाट्शाॅप, फेसबुक जैसे अन्य मीडिया ग्रुप एवं एडमिन पर पैनी नजर रखी जाएगी। उन्होने आम जन से अपील किया कि सोशल मीडिया एक बेहतर माध्यम है सही सूचनाओं का अदान - प्रदान करते हुए आम-जन को जागरूक तथा सूचित करने का परन्तु सोशल मीडिया का गलत प्रयोग कर आम-जन के बीच आपसी भाईचारगी बिगाड़ने तथा खराब करने वाले संबंधित ग्रुप के व्यक्ति तथा ग्रुप एडमिन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सड़कों में विधि व्यवस्था के संधारण हेतु सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति करते हुए तैनाती की जाएगी
उपायुक्त शेखर जमुआर ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी थानों के वायरलेस सेट 9 मार्च से 11 मार्च 2020 तक प्रत्येक घंटा पर खोलने की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। सभी चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा द्वारा निगरानी रखें। शांति समिति की बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित करे एवं उसमें प्राप्त प्रतिपुष्टि के आलोक में कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि तैयारियों के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करें एवं नागरिकों को उनके कर्तव्य से अवगत कराएं।
आपातकालीन स्थिति में चिकित्सक दल रहेंगे तैयार
उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सदर अस्पताल एवं सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर जीवन रक्षक दवाईयों एवं एम्बुलेंस सहित चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति करे। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जिले में एम्बुलेंस सेवा तत्काल घटना स्थल पर पहुंच जाए।
नशीले पदार्थ सेवन कर गलत कार्य करते पकड़े जाने पर की जाएगी कानूनी करवाई
उपायुक्त ने कहा कि 10 मार्च 2020 को जिला अंतर्गत सभी शराब दुकानों को बंद रखा जाएगा। अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले लोगों के उपर सघन छापामारी अभियान चलाते हुए कार्रवाई की जाएगी।
जिले के सभी मुख्य सड़को की साफ सफाई की जाएगी एवं पेयजल की व्यवस्था रहेगी।
No comments:
Post a Comment