Thursday 5 March 2020

दिनांक- 28 फरवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-194

उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि अवैध रूप से बिना चालान/ओवरलोडिंग वाहनों के परिचालन से सरकार को राजस्व की काफी क्षति हो रही है। ओवरलोडिंग वाहनों की रोकथाम हेतु विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। उक्त कार्य हेतु जिला के पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों का क्षेत्रवार दल का गठन किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री विनय मनीषा लाकड़ा, जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी काठीकुंड रजनीश कुमार की टीम गठित की गई है। पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सूचना पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा निर्दिष्ट स्थान पर अपनी टीम के साथ तत्काल पहुंचकर अवैध खनन एवं अवैध रूप से/ नियम विरुद्ध परिचालित वाहन (विशेषकर अन्तर्राज्जीय मालवाहक बड़ी वाहन) मालिकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रत्येक टीम में 2 से 8 सशस्त्र बल एवं 4 चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। साथ ही उक्त कार्य के दौरान संबंधित थाना के थाना प्रभारी की उपस्थिति अनिवार्य होगी।


No comments:

Post a Comment