Friday 20 March 2020

दिनांक- 13 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-227

उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में पर्यावरण समिति की बैठक की गई। बैठक में एनवायर्नमेंटल एक्ट, रूल, गाइडलाइंस के नियमों के अनुपालन के संबंध में चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि बड़ी वाहनों से वायु प्रदूषण की शिकायत बढ़ रही है। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बिना वाहन संख्या के चल रहे बड़ी वाहनों को चिन्हित कर 1 सप्ताह के अंदर विधि सम्मत करवाई करें। वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु वाहनों की औचक जांच विभिन्न जगहों पर किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि जितने भी कंडम घोषित वाहन को चिन्हित कर जल्द से जल्द नीलाम किया जाए। उन्होंने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को चिन्हित करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी,नगरपालिका को निर्देश दिया कि माइक्रो सीवरेज प्लान के तहत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के संग्रहण हेतु कार्य करे। उपायुक्त ने कहा कि दुमका से रामपुरहाट पथ पर पड़ने वाले क्रेसरो द्वारा सीटीओ में उल्लेखित शर्तों का पूर्ण अनुपालन नहीं करने वाले पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि थर्माकोल एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग को बंद किया जाए और उसकी जगह पर साल-पत्ता इत्यादि का प्रयोग करें। 
बैठक में अपर समाहर्ता सुनील कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, कार्यपालक पदाधिकारी नगरपालिका व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment