Friday 20 March 2020

दिनांक- 20 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-242

डीआरडीए सभागार में नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्त्ता सुनील कुमार की अध्यक्षता में जनगणना 2021 के मकानसूचीकरण कार्य, मोबाइल ऐप के माध्यम से संपन्न करने हेतु तकनीकी सहायकों का दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ।
विदित हो कि जनगणना 2021 का कार्य मोबाइल ऐप के माध्यम से संपन्न कराया जाना है। दुमका जिला अंतर्गत पूर्णरूपेण आउटसोर्सिंग से चयनित 28 तकनीकी सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया। 
प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी पुष्पेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा सभी तकनीकी सहायकों को उनके कर्तव्य एवं महत्वता के बारे में विस्तार से बताया एवं जनगणना 2021 में प्रयोग होने वाले मैन्युअल फॉर्म की जानकारी दिए। कार्यपालक दंडाधिकारी रविंद्र कुमार पांडे ने सभी प्रतिभागियों को बताया की जनगणना 2021 में तीन प्रकार के मोबाइल ऐप का प्रयोग होगा। प्रशिक्षण द्वारा इन 2 दिनों में प्रयोग होने वाले तीनों मोबाइल ऐप की जानकारी प्रतिभागियों को दिया। ठाकुर भंडारी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह उपनिदेशक संथाल परगना प्रमंडल, दुमका द्वारा सभी प्रतिभागियों को विस्तार पूर्वक जनगणना 2021 से संबंधित छोटे-छोटे महत्वपूर्ण बिंदुओं की ओर ध्यान देने की बात कही। हिमांशु साहा, कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा जनगणना 2021 में प्रयोग होने वाले सीएमएमएस पोर्टल के बारे में सभी प्रतिभागियों को विस्तार पूर्वक बताया। उक्त प्रशिक्षण में जनगणना निदेशालय के जिला समन्वयक केशव प्रसाद, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी विश्वनाथ झा, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी रामजी हांसदा, दिनेश प्रसाद, संकलन एवं अभिषेक कुमार सिंह, कनीय क्षेत्रीय अन्वेषण का सहयोग रहा।


No comments:

Post a Comment