Thursday 5 March 2020

दिनांक- 03 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-202


महारो-हँसडीहा पथ के भुरभुरी नदी पर अवस्थित पुल क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त होते ही उपायुक्त शेखर जमुआर एवं पथ अंचल, दुमका द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। स्थल निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि पुल की स्थिति चिंताजनक है। तत्काल प्रभाव से बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगाया जा चुका है एवं उक्त वाहनों को डाइवर्ट कर महारो से चौपा मोड़ होते हुए हँसडीहा एवं गुहियाजोरी से रामगढ़ होते हुए हँसडीहा जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है। शेखर जमुआर ने कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, आरईओ,दुमका को संयुक्त रूप से जांच कर जांच प्रतिवेदन 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल दुमका को महारो एवं भतुडिया मोड़ के पास ओवर हेड बैरियर अविलम्भ निर्माण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने महत्वपूर्ण स्थलों पर पुल के क्षतिग्रस्त होने के संबंध में एवं निर्धारित वैकल्पिक मार्ग से संबंधित साइनेज लगाने का निर्देश दिया।


No comments:

Post a Comment