Thursday, 5 March 2020

दिनांक- 5 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-212

उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 8 से 22 मार्च तक जिला में पोषण पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा जिसका उद्घाटन 8 मार्च को किया जाएगा 9 मार्च को कुपोषण का पुतला दहन किया जाएगा और सभी प्रखंडों एवं गांव में प्रखंड में वैन के माध्यम से कुपोषण जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक शिक्षिकाएं अपने पोषण क्षेत्रों में इसका प्रचार-प्रसार करेंगे। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पोषक खाद्य सामग्री जैसे मड़वा मकई साग इत्यादि में उपलब्ध पोषक तत्व की जानकारी भी दी जाएगी। 
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती ने बताया की पूरे सप्ताह तक विभाग द्वारा अभियान के रूप में कुपोषण को दूर करने के लिए पोषण अभियान चलाया जाएगा। जिससे कि जिले से कुपोषण दूर करने के लिए सार्थक प्रयास किया जा सके।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग, जिला परिवहन पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment