Thursday 5 March 2020

दिनांक- 02 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-200


सिविल सर्जन दुमका के कर कमलों से आईएमआई 2.0 (सघन मिशन इंद्रधनुष) कार्यक्रम के चतुर्थ चरण का शुभारंभ दुमका जिला के शहरी क्षेत्र अंतर्गत बढ़ईपाड़ा वार्ड 01 में किया गया। आईएमआई 2.0 (सघन मिशन इंद्रधनुष) कार्यक्रम के दौरान 0 से 2 वर्ष तक के बच्चे जो नियमित प्रतिरक्षण किसी भी टीके से प्रतिरक्षित होना छूट गए हैं एवं वैसे गर्भवती महिलाएं जो टीटी भैक्सीन से वंचित हो। उन सभी गर्भवती महिलाओं एवं छूटे हुए बच्चों को हेड अकाउंट के माध्यम से चिन्हित कर उन्हें प्रतिरक्षित किया जाएगा। दुमका जिला अंतर्गत आईएमआई 2.0 (सघन मिशन इंद्रधनुष) चतुर्थ चरण में 0 से 2 वर्ष के कुल 1170 बच्चे, 116 गर्भवती महिलाओं को जिला में विभिन्न क्षेत्रों में कुल 388 आईएमआई सत्र आयोजित कर शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की जाएगी। यह कार्यक्रम सात कार्य दिवस में अवकाश एवं नियमित टीकाकरण के दिनों को छोड़कर किया जाना निर्धारित है।
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में जिला आरसीएच पदाधिकारी, दुमका, डॉ रमेश कुमार, प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी, सदर प्रखंड, दुमका, डॉ मोहम्मद जावेद तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment