Sunday 29 March 2020

दिनांक- 28 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-278

उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिला के सीमा पर ही क्वारंटाइन सेंटर पर बनाया जाए, ताकि बाहर से आए लोगों को वहां रखा जाए। क्वारंटाइन सेंटर में सभी जरूरी सुविधाएं पानी, बिजली, शौचालय, खाने एवं मेडिकल आदि उपलब्ध हो।
सभी चेक पोस्ट पर मेडिकल की टीम एवं वाहन की व्यवस्था रहे। चेक पोस्ट पर सुरक्षा कर्मियों को प्रर्याप्त मात्रा में मास्क एवं सेनेटाइजर उपलब्ध रहे। कंट्रोल रूम 24×7 एक्टिव मोड में कार्य करें। कंट्रोल रूम के पास लॉक डाउन से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि जो भी शिकायत कंट्रोल रूम द्वारा प्राप्त हो रही है। सभी का विधिसम्मत निष्पादन किया जाए। 
उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया कि जो भी सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैला रहे है। उनपर कानूनी कार्रवाई करें।


No comments:

Post a Comment