Tuesday, 24 March 2020

दिनांक- 24 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-255

नोवल कोरोना वायरस से सुरक्षा के उपाय, क्या करें, क्या नहीं करें...

● क्या करें
अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें।
साबुन से लगातार हाथ धोये।
छींकने और खांसने के दौरान अपना मुंह ढके।
जब आपके हाथ स्पष्ट रुप से गंदे नहीं हों, तब भी अपने हाथों को अल्कोहल-आधारित हैंड वाॅश या साबुन और पानी से साफ करें।
प्रयोग के तुरंत बाद टिशू को किसी बंद डिब्बे में फेंक दें।
अस्वस्थ महसूस होने पर डाॅक्टर से मिलें।

● क्या नहीं करें
यदि आपको खांसी और बुखार हो तो किसी के संपर्क नही आएं।
सार्वजनिक स्थानों पर नही थूकें।
पशुओं से संपर्क या कच्चे/अधपके मांस के सेवन से बचें।
खेतों की यात्रा, जीवित पशुओं के बाजारों में या जानवरों के वध किये जाने वाले स्थलों पर नहीं
जाएं।

No comments:

Post a Comment