Friday, 20 March 2020

दिनांक- 15 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-229

कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख ने जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत सठियारी गांव का दौरा किया। श्री बादल पत्रलेख ने सठियारी में आमसभा ली और लोगों से मुलाकात की। इस क्षेत्र में लोग कालाजार बीमारी से ग्रसित है। सठियारी गांव में कुल 8 मरीज कालाजार बीमारी से ग्रसित थे जिनका इलाज हुआ। इसी क्रम में सनातन मरांडी की मौत हो गई। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने लोगो से कहा कि स्वास्थ में परेशानी होने पर नजदीकी अस्पताल जाएं और अपना जांच करवाए। वर्तमान में इस गांव में कालाजार से ग्रसित कोई व्यक्ति नहीं पाया गया। कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आप सभी लोगों के लिए कई योजनाएं संचालित है। आप सभी को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सनातन मरांडी के परिवार को भीमराव अंबेडकर आवास योजना, पारिवारिक लाभ 20000, विधवा पेंशन, मच्छरदानी, पिता को वृद्ध पेंशन स्वीकृति प्रदान करने की प्रक्रिया जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने मानसिक रूप से बीमार मृतक की बहन को एंबुलेंस के जरिए रिनपास में इलाज करवाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। जिला प्रशासन द्वारा तत्कालीन रूप से 50 kg चावल उपलब्ध करा दिया गया है। 
इस अवसर पर उपायुक्त शेखर जमुआर, सिविल सर्जन, व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment