Wednesday, 18 March 2020

दिनांक- 07 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-220

प्रखंड शिकारीपाड़ा गन्द्रकपुर चकलता में अवस्थित कल्याण गुरुकुल में जॉब ऑफर लेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर माननीय विधायक शिकारीपाड़ा नलिन सोरेन ने कहा कि आप सभी छात्र को जो भी यहां शिक्षा दिया गया है उसका अपना जीवन में सदुपयोग करें। कोई भी कार्य छोटा नहीं होता है। आप सभी दृढ़ संकल्प होकर कार्य करें, आपको सफलता अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि आप सभी बाहर जाकर अच्छे से कार्य करें और अपने परिवार का भी देखभाल करें। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के लिए किसी भी चीज की जरूरत है तो हमें बताएं हम आपके जरूरत को पूरा करेंगे।
इस अवसर पर उपायुक्त दुमका शेखर जमुआर ने कहा कि आप सभी को जो भी हुनर यहां से मिले हैं उसका आप उपयोग करें। आप जितना मेहनत करेंगे, उतना ही आपको सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि एक बेहतर जीवन के लिए आप सभी को स्वास्थ्य रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आप सभी को इस प्रकार के माहौल देने के लिए हम सभी सरकार के शुक्रगुजार हैं। आप मन लगाकर कार्य करें और अपने परिवार की भी जिम्मेवारी ले।
इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों के बीच जॉब ऑफर लेटर का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में आईटीडीए निदेशक राजेश राय, अनुमंडल पदाधिकारी दुमका राकेश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा एवं बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी तथा अभिभावक उपस्थित थे। 





No comments:

Post a Comment