दिनांक- 31 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-287
बिना अनुमति के लोगों के बीच सामग्री का वितरण नहीं करें...
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को ध्यान में रखते हुए पूरा जिला लॉकडाउन किया गया है।लोगों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रहा है।लोगों को खाद्य सामग्री की कमी नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कंट्रोल रूम भी बनाये गए हैं तथा 24x7 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है। कंट्रोल रूम में कॉल कर कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या से जिला प्रशासन को अवगत करा सकता है।
उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कई लोग घूम घूम कर लोगों के बीच खाद्य सामग्री,मास्क आदि का वितरण कर रहे हैं,यह उचित नहीं है।कोई भी व्यक्ति अगर जरूरतमंदों के बीच किसी प्रकार की सामग्री का वितरण करना चाहते हैं तो वे सर्वप्रथम अनुमंडल पदाधिकारी या कंट्रोल रूम से समन्वय स्थापित करेंगे। इसके उपरांत उन्हें जो भी निदेश प्राप्त होंगे वे उसका अनुपालन करेंगे।
No comments:
Post a Comment