Thursday, 5 March 2020

दिनांक- 02 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-201


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा दीप प्रज्वलित कर जनगणना 2021 हेतु फील्ड ट्रेनरों की पांच दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण सत्र का प्रारंभ करते हुए सभी प्रतिभागियों से पांच दिवसीय प्रशिक्षण को गंभीरतापूर्वक लेते हुए प्रशिक्षण ग्रहण करने का अनुरोध किया गया। सत्र को संबोधित करते हुए अपर समाहर्त्ता सुनील कुमार द्वारा सभी फील्ड ट्रेनरों को जनगणना के महत्व के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया। चार्ज में सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षक गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण देने का अनुरोध किया गया। प्रशिक्षण सत्र के प्रथम दिन मकान सूचीकरण कार्य एवं नजरी नक्शा आदि विषय पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रशिक्षक विनय मनीष आर लकड़ा भूमि सुधार उप समाहर्त्ता एवं रविंद्र पांडे , कार्यपालक दंडाधिकारी ने दिया। जिला सांख्यिकी कार्यालय के पुष्पेंद्र कुमार सिन्हा, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी ने प्रतिभागियों को नजरी नक्शा के बारे में बताया। श्री ठाकुर भंडारी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण के क्रम में विभिन्न तकनीकी समस्याओं से प्रतिभागियों को अवगत कराते हुए उसका निदान बताया गया। विभिन्न प्रखंडों एवं नगर क्षेत्र से 46 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।



No comments:

Post a Comment