Tuesday, 31 March 2020

दिनांक- 31 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-289

दो माह तक किसी भी किराएदार को किराया हेतु परेशान नहीं करेंगे...


 गृह मंत्रालय भारत सरकार के पत्र के आलोक एवं महामारी के दौरान प्राप्त शक्तियों के आलोक में उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी ने  दुमका जिला अंतर्गत सभी प्रतिष्ठान/मकान मालिकों को यह निदेश दिया है कि आगामी दो माह तक किसी भी किराएदार को किराया हेतु परेशान नहीं करेंगे साथ ही इस आधार पर किसी किराएदार को मकान खाली करने हेतु धमकी अथवा उसे मजबूर नहीं करेंगे।  यदि किसी भी प्रतिष्ठान/मकान मालिको द्वारा ऐसे किए जाने हेतु सूचना प्राप्त होती है तो ऐसे प्रतिष्ठान/मकान मालिकों के ऊपर करवाई  की जाएगी।

No comments:

Post a Comment