दिनांक- 21 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-248
आंगनबाड़ी कर्मी सुनिश्चित करेंगे कि टीकाकरण का कार्य जारी रहे...
स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु प्राप्त निदेश के आलोक में दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने निदेश दिया है कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों के लिए शाला पूर्व शिक्षा को तत्काल प्रभाव से दिनांक 14 अप्रैल 2020 तक स्थगित किया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी लाभुक वर्ग यथा 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चे, गर्भवती महिलाएं,धात्री महिलाएं एवं एसएएम बच्चों को पूरक पोषाहार उनके घर पर आंगनबाड़ी कर्मियों द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।आंगनबाड़ी कर्मियों द्वारा सभी लाभुक एवं उनके परिजनों को प्रेरित किया जाएगा कि विशेषकर वृद्धजन एवं 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे यथासंभव घर से बाहर नहीं निकले।आंगनबाड़ी कर्मियों द्वारा सभी लाभुक एवं उनके परिजनों को प्रेरित किया जाएगा कि घर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा समय-समय पर साबुन से अच्छी तरह हाथ को धोएं।आंगनबाड़ी कर्मी सुनिश्चित करेंगे कि टीकाकरण का कार्य जारी रहे।यदि किसी लाभुक अथवा उनके परिवार के लोगों को खांसी, बुखार,सांस लेने में कठिनाई हो तो आंगनबाड़ी कर्मी संबंधित स्वास्थ्य कर्मी स्वास्थ्य केंद्र को अविलंब सूचित करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि लाभुकों का कोई परिजन हाल के दिनों में विदेश से आया हो तो आंगनबाड़ी कर्मी इसकी सूचना भी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी,थाना प्रभारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,स्वास्थ्य कर्मी,स्वास्थ्य केंद्र को अविलंब दें।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य,चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में सभी दिशा-निर्देशों का सभी आंगनबाड़ी कर्मी अक्षरशः पालन करेंगे।
No comments:
Post a Comment