Friday, 27 March 2020

दिनांक- 26 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-270

"एसेंशियल्स ऑन व्हील्स" कार्यक्रम के तहत घर के दरवाजे तक पहुंचाया जाएगा सामान...

6:00 बजे पूर्वाहन से 10:30 बजे पूर्वाहन एवं 5:00 अपराह्न से 11:00 अपराहन तक होगा डेलीवरी का समय...

अंतिम ऑर्डर 6:00 अपराहन तक मान्य होंगे...

उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देश पर कोरोनावायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा "एसेंशियल्स ऑन व्हील्स" नामक कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि "एसेंशियल्स ऑन व्हील्स" कार्यक्रम के लिए "आपकी बाजार", "द कृष्णा गार्डन दुमका" एवं "हंसडीहा डोर स्टेप डेलीवरी" द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है।जिन्हें सशर्त डोर स्टेप डेलीवरी हेतु निर्धारित दर पर अनुमति दी गई है।

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए कड़े सामाजिक अलगाव के उपायों को अपनाना उचित एवं आवश्यक हो गया है।सरकार द्वारा इस संबंध में लगातार निदेश प्राप्त हो रहे हैं। 14 अप्रैल तक पूरे जिले को लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग को और भी प्रभावी करने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों को अत्याधिक सुविधा देने तथा लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने में डोर स्टेप डिलीवरी काफी कारगर साबित होगा।

सभी नगर पालिका क्षेत्र, हरनाकुंडी, बंदरजोरी, दुधानी कुरुवा,गिधनी,पुराना दुमका, घाट रसिकपुर, एसपी कॉलेज, सोनवाडंगाल,श्री अमड़ा में सामग्रियों की आपूर्ति की जायेगी।
 उन्होंने कहा कि सामग्री पहुंचाने वाले डेलीवरी बॉय सैनिटाइजर का उपयोग करेंगे। घर के बाहर से सामग्री सौंपेंगे तथा मास्क एवं दस्ताना का उपयोग करेंगे।

"आपकी बाजार" से सामग्री की खरीदारी करने के लिए कोई भी व्यक्ति गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड कर सकते हैं तथा ऐप के माध्यम से अपने जरूरत के सामानों का आर्डर कर सकेंगे। साथ ही मोबाइल संख्या 76770110 11 पर भी मिस्ड कॉल कर सामान ऑर्डर कर सकते हैं। मिस्ड कॉल करने की 1- 2 मिनट के उपरांत ही संस्था वापस कॉल कर सामान का आर्डर प्राप्त कर सामान की आपूर्ति करेगा।

द कृष्णा गार्डन दुमका से डेयरी उत्पाद की खरीदारी करने के लिए 7717797873,7654123170,970832986 पर कॉल कर डोर स्टेप डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं।

हंसडीहा एवं सरैयाहाट प्रखंड क्षेत्र हेतु हंसडीहा डोर स्टेप डिलीवरी कार्य करेगी जिसका मोबाइल संख्या 9955596141,9931195555 है।इस क्षेत्र के लोग उक्त मोबाइल संख्या पर कॉल कर जरूरत के सामग्रियों को अपने दरवाजे पर प्राप्त कर सकते हैं।

अजय आटा ₹155 प्रति 5 किलोग्राम पैकेट,अजय आटा ₹299 प्रति 10 किलोग्राम पैकेट,अजय आटा ₹695 प्रति 25 किलोग्राम पैकेट,अरहर दाल ₹86 प्रति किलोग्राम, चना ₹59 प्रति किलोग्राम, चना दाल ₹71 प्रति किलोग्राम, लखी भोग प्रीमियम चावल 1259 रुपए प्रति 25 किलोग्राम पैकेट, पतंजलि सरसों तेल ₹129 प्रति लीटर,सोया चंकस ₹135 प्रति लीटर, आलू ₹20 प्रति किलोग्राम, प्याज ₹25 प्रति किलोग्राम, लहसुन ₹90 प्रति किलोग्राम, गाय का दूध ₹48 प्रति लीटर,टोंड दूध ₹47 प्रति लीटर, डबल टोंड दूध ₹44 प्रति लीटर की निर्धारित दर से "आपकी बाजार", "द कृष्णा गार्डन दुमका" एवं "हंसडीहा डोर स्टेप डेलीवरी" से प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन दूध एवं अन्य डेयरी उत्पादों का वितरण केवल "कृष्णा गार्डन" दुमका के द्वारा ही किया जाएगा।

इस पूरी व्यवस्था की निगरानी हेतु शुभम एडीएफ दुमका मोबाइल संख्या 9873093084,सुष्मिता एडीएफ दुमका मोबाइल संख्या 8527745114 एवं सचिव कृषि बाजार उत्पादन समिति राजीव रंजन मोबाइल संख्या 821086 8574 को प्रतिनियुक्त किया गया है।

No comments:

Post a Comment