Friday 20 March 2020

दिनांक- 17 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-230

उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर,प्रभारी अग्रणी जिला प्रबंधक आर के द्विवेदी एवं नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक नवीन चंद्र झा द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए नाबार्ड द्वारा तैयार किए गए संभाव्यता युक्त साख योजना(पीएलपी) का विमोचन समाहरणालय सभागार में किया गया।
इस अवसर पर नवीन चंद्र झा जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड ने अगले वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए नाबार्ड द्वारा तैयार किए गए संभाव्यता युक्त साख योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष के साख योजना का केंद्र बिंदु कृषि में उच्च प्रौद्योगिकी है। डीडीएम द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए पोटेंशियल लिमिटेड क्रेडिट प्लान (पीएलपी) का लक्ष्य 58576.45 लाख तय किया गया है। यह लक्ष्य पिछले वर्ष के लक्ष्य से 13 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019-20 एवं 2018-19 के लिए नाबार्ड ने क्रमशः 51700 एवं 50100 लाख की संभावनाओं का आकलन संदर्भित पीएलपी में किया था। इस पीएलपी में फसल ऋण का आकलन 29703.13 लाख किया गया है जो कि कुल ऋण संभावनाओं का 50.71 प्रतिशत है।
बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक को 2020-21 का जिले का वार्षिक ऋण योजना (एनुअल क्रेडिट प्लान) नाबार्ड द्वारा तैयार किए गए पीएलपी के अनुसार बनाने का निर्देश दिया गया। पीएलपी पर आधारित इस वार्षिक ऋण योजना के तहत जिले में कार्यरत सभी बैंक शाखाओं को प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत वर्ष 2020-21 के लिए ऋण का लक्ष्य दिया जाएगा।



No comments:

Post a Comment