Friday 27 March 2020

दिनांक- 25 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-266

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी एवं पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश की अध्यक्षता में वरीय अधिकारियों एवं पुलिसकर्मी के साथ बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले दुमका जिलावासीयों को नहीं रोका जाए। उनकी स्क्रीनिंग कर जिला में प्रवेश करने दिया जाए। उपायुक्त ने सभी चेक पोस्ट पर सुरक्षा कर्मियों को प्रर्याप्त मात्रा में मास्क एवं सेनेटाइजर उपलब्ध कराने का निदेश सिविल सर्जन को दिया। कंट्रोल रूम 24×7 एक्टिव मोड में कार्य करें। कंट्रोल रूम के पास लॉक डाउन से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को अक्सर कंट्रोल रूम के नंबर याद नहीं रहते हैं, तो लोग 100 पर भी संपर्क कर सकते है,और अपनी सुविधा अनुसार जानकारी या शिकायत कर सकते हैं। दुमका जिला के लोग शत प्रतिशत लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं। सभी जिलावासी अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलकर लॉक डाउन का पूरा सहयोग कर रहे हैं। पूरे जिला में 15 जगह दाल भात योजना अंतर्गत सेंटर खोले गए हैं। जरूरत पड़ने पर शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर बंद विद्यालयों में भी दाल भात सेंटर खोला जाएगा। उपायुक्त ने सभी दुमका वासियों से अपील की है कि जहां भी कोई जरूरतमंद दिखे तो उन्हें दाल भात सेंटर के बारे में अवश्य जानकारी दें। किसी भी परिस्थिति में जिला का कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोये। लोग कंट्रोल रूम से भी अपने नजदीकी दाल भात सेंटर की जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार अपने दुकानों पर एक मीटर की मार्किंग करेंगे। किसी भी परिस्थिति में दुकानों पर भीड़ नहीं हो। सभी दुकानदार अपने कर्मियों को आईडी कार्ड निर्गत करें, ताकि उन्हें आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
उन्होंने सभी सुरक्षा बल को निदेश दिया कि टेलीकॉम सर्विस, बैंक कर्मियों, बिजली विभाग के कर्मियों को कार्य क्षेत्र में निकलने से नहीं रोका जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि जहाँ भी फल एवं सब्जी बाजार लगे वहाँ लोग एक मीटर की दूरी पर बैठे। ध्यान रहे कि फल और सब्जी के अलावा कुछ नहीं बिके।


कंट्रोल रूम नो0 9508250080, 9934414404



No comments:

Post a Comment